Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

300 Mbps की स्पीड के साथ 6500 GB डेटा 30 दिनों के लिए बेहद कम कीमत पर, BSNL का धांसू ब्रॉडबैंड प्लान

bsnl broadband plans

टेक न्यूज इंटेरनेट पर बढ़ती निर्भरता की वजह से हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इंटरनेट ने एक अलग ही जगह बना ली है। आज के समय में वर्क फ्रॉम होम हो या ऑनलाइन स्टडी इन सभी के लिए हमें तेज इंटरनेट के साथ अधिक डाटा की जरुरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक धांसू प्लान (BSNL Broadband Plans) लेकर आयी है। इस धमाकेदार प्लान में यूजर्स को 300MBPS की स्पीड के साथ 6500GB डाटा मुफ्त मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक मुफ्त फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।

यह भी पढ़ें : – 28 नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी देना होगा टेलीकॉम कंपनियों को, ग्राहकों के हित में ट्राई का बड़ा फैसला

BSNL Broadband Plans

BSNL BHARAT FIBER ग्राहकों को यह प्लान 4499 रुपये प्रति माह के खर्च पर ऑफर कर रहा है। इस प्लान की ज़्यादा कीमत होने की वजह है, इसमें ज़्यादा मात्रा में मिलने वाला डाटा। हालाँकि इतना ज़्यादा कीमत होने के बाद भी इसमें आपको ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट नहीं मिलता है, जो इस प्लान की सबसे बड़ी खामी है। 6500GB डाटा की लिमिट ख़त्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40MBPS/S रह जायेगी। इसके अलावा भी BSNL के दो प्लान है, जिनकी कीमत क्रमशः 1499 रुपये और 2499 रुपये है। ये दोनों प्लान 300 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। हालाँकि इसमें डेटा लिमिट 4TB और 4TB है।

यह भी पढ़ें : – JIO को टक्कर देने के लिए Google ने Airtel से हाथ मिलाया, 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी Google

BSNL Broadband Plans

अगर BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी JIO और Airtel के साथ की जाए, तो ग्राहकों को निराशा हाथ लगती है। दरअसल इससे बेहद कम कीमत पर JIO और Airtel अपने ब्रॉडबैंड प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराते हैं। इन दोनों कंपनी में ग्राहकों को 1GBPS की स्पीड के साथ ही ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट भी मिल जाते हैं, जो BSNL नहीं देता है।

AUTHOR

RELATED NEWS

One response to “300 Mbps की स्पीड के साथ 6500 GB डेटा 30 दिनों के लिए बेहद कम कीमत पर, BSNL का धांसू ब्रॉडबैंड प्लान”

  1. […] यह भी पढ़ें : – 300 Mbps की स्पीड के साथ 6500 GB डे… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *