टेक न्यूज। स्मार्टफोन लवर्स के लिए iPhone खरीदना एक सपने के सच होने जैसा है। लेकिन Apple iPhone की कीमत ज़्यादा होने की वजह से यह हर यूजर्स के बजट में फिट नहीं हो पाता। अगर आपको भी iPhone खरीदना है, लेकिन जेब में उतने पैसे नहीं है, तो बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन आ गया है, जो iPhone की तरह ही दिखता है। दरअसल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने शुक्रवार को Gionee G13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत (Gionee G13 Pro Price) यह है, की यह स्मार्टफोन हूबहू Apple iPhone 13 की तरह दिखता है। इसमें फ्लैट फ्रेम, कैमरा मॉड्यूल और यहां तक कि सेल्फी कैमरे के नॉच है।
Gionee G13 Pro Price
Gionee G13 Pro स्मार्टफोन में 6.26 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेशियो 19:9 है। यह HarmonyOS पर काम करता है, तथा Unisoc T310 चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Gionee G13 Pro में एक Elderly Mode के साथ-साथ एक स्मार्ट मोड भी दिया गया है। दरअसल Elderly Mode बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
Gionee G13 Pro Price
Gionee G13 Pro स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बुजुर्गों की सुविधा के लिए Elderly Mode दिया गया है। इसे एक्टिव करते ही फ़ॉन्ट के साइज और आइकन खुद से ही बड़े दिखाई देने लगते हैं। जिससे बुजुर्गों को इन्हें इस्तेमाल करने में सुविधा रहती है। स्मार्ट मोड को युवा और ऑफिस गोइंग यूजर्स के लिए ज़्यादा उपयोगी माना जा रहा है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है।
One response to “मात्र 6 हजार रूपये में मिल रहा है iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में भी धांसू”
[…] यह भी पढ़ें : – मात्र 6 हजार रूपये में मि… […]