Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

Computers and Technology

redmi 10a launch offer

9 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा Redmi का दमदार स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ दमदार कैमरा

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 10A को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर टीज किया गया था। बता दें कि Redmi 10A की टैगलाइन #DeshKaSmartphone है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम + 32GB और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर के साथ PowerVR8320 GPU दिया गया है। इस फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है। Redmi 10A के रियर पैनल (Redmi 10A Launch Offer) पर एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – रात के अंधेरे में वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा हुआ लांच, जानिये कीमत और फीचर्स ?

Redmi 10A Launch Offer

Redmi 10A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.53-इंच HD + LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720×1600 पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे PowerVR8320 GPU मिलता है। Redmi 10A 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरिएंट में लांच किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। सिका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : – 40 हजार कीमत वाले AC को 22 हजार रुपये में खरीदने का मौका, जानिये कहाँ मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Redmi 10A Launch Offer

Redmi 10A स्मार्टफोन कैमरे की बात करें तो, इसमें रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का शूटर भी शामिल है। बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।

telecom tariff order 2022

28 नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी देना होगा टेलीकॉम कंपनियों को, ग्राहकों के हित में ट्राई का बड़ा फैसला

टेक न्यूज। 30 दिनों के महीने को 28 दिनों में बदल देने वाले टेलीकॉम कंपनियों को TRAI ने ज़बरदस्त झटका दिया है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ग्राहकों के हितों को देखते हुए बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम टैरिफ (66वां संशोधन) आदेश (Telecom Tariff Order 2022) जारी किया है। TRAI के इस आदेश में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSPs) को 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की जगह 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान लांच करने का निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिनों के भीतर टेलीकॉम कंपनियों को इसका पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें : – 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च, 17 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज

Telecom Tariff Order 2022

TRAI के नए आदेश लागू हो जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लांच करना होगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। इससे पहले टेलीकॉम कंपनियों ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान लांच कर रखे थे। जिसको लेकर ग्राहकों के बीच ज़बरदस्त रोष था। ग्राहकों ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी, की टेलीकॉम कम्पनियाँ एक महीने के नाम पर 28 दिनों की वैलिडिटी देती है। जिसके बाद ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान पेश करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

Telecom Tariff Order 2022

दरअसल पिछले कई सालों से ग्राहक शिकायत कर रहे थे, की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) की तरफ से एक माह के रिचार्ज के नाम पर ग्राहकों को 30 की जगह 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस तरह से देखा जाए तो ये कंपनियां हरेक महीने में 2 दिनों की बचत कर साल भर में करीब 30 दिनों की बचत कर लेती है। इस तरह से कंपनियां ग्राहकों से साल भर में 12 महीने की जगह 13 महीने का रिचार्ज करवाती है। ग्राहकों को दो माह के रिचार्ज में 56 दिन, वहीँ 3 माह के रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी देती है।

airtel google deal

JIO को टक्कर देने के लिए Google ने Airtel से हाथ मिलाया, 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी Google

टेक न्यूज। भारत में टेलीकॉम कंपनियों के बीच भारी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी Google ने भी इस क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। अभी टेलीकॉम क्षेत्र में JIO को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बीच Google ने भारती एयरटेल के साथ साझेदारी का एलान किया है। इस साझेदारी में Google अपने गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से एयरटेल में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इस साझेदारी (Airtel Google Deal) के तहत Google एयरटेल में 1.28 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 700 मिलियन निवेश करेगा। इस डील के जरिये Google और Airtel जियो के वर्चस्व को चुनौती देंगे।

यह भी पढ़ें : – Google और Apple की बादशाहत होगी ख़त्म, अपना स्मार्टफोन के लिए अब अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगा भारत

Airtel Google Deal

इस डील के बारे में बात करते हुए Airtel ने बताया की इस साझेदारी से स्मार्टफोन और ग्राहकों के बीच हमारी पहुँच बेहद आसान हो जाएगी। साथ ही 5G नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी। दिग्गज टेक कंपनी Google भारत में क्लाउड इकोसिस्टम को मजबूत करने का कार्य करेगा। इसके लिए गूगल की तरफ से एयरटेल में 300 मिलियन राशि का निवेश कर एयरटेल का प्रसार करेगी। एक्सपर्ट की राय मानी जाए तो, इस साझेदारी से भारत में डिजिटल इंडिया की राह आसान होगी। इसके अलावा यूजर्स को बेहद किफायती कीमत पर इंटरनेट समेत अन्य डिजिटल सर्विस उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : – 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लांच करेगा मोटोरोला, DSLR को कड़ी टक्कर देगा यह स्मार्टफोन कैमरा

Airtel Google Deal

बताया जाता है, की इस साझेदारी में Google को 734 रुपये प्रति शेयर के आधार पर एयरटेल को 71,176,839 इक्विटी शेयर हासिल हो जाएंगे। इसके लिए Google एयरटेल को कुल 5,224.38 करोड़ रुपये (700 मिलियन डॉलर) का भुगतान करेगा। इस साझेदारी कलां होते ही Airtel का शेयर 1.95 फीसदी की तेजी के साथ 721 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वक्त में Airtel की सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी उसके प्रमोटर समूह- मित्तल परिवार और सिंगटेल- के पास टेल्को का 55.93 प्रतिशत हिस्सा है और बाकी जनता के पास है। इसमें मित्तल परिवार की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 24.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Cheapest JIO Recharge Plan

2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा मात्र 9 रूपये रोजाना खर्च करें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ..

टेक न्यूज। नए साल पर टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान मंहगा कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था। ऐसे में रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए ज़बरदस्त रिचार्ज प्लान लेकर आयी है। दरअसल जियो ने अपने 2,999 रूपये वाले रिचार्ज प्लान पर 20% कैशबैक देने का एलान किया है। जियो का यह रिचार्ज प्लान एक साल की वैधता (Cheapest JIO Recharge Plan) के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग तथा चुनिंदा एप्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है। इसे जियो मार्ट महाकैशबैक ऑफर नाम दिया गया है। इस प्लान के अलावा भी कई रिचार्ज प्लान्स पर JIO कैशबैक दे रहा है।

यह भी पढ़ें : – 10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा यह एंड्रॉयड Smart TV, सेल में खरीदने का अंतिम मौका

Cheapest JIO Recharge Plan

JIO के 2,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2.5GB 4G इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता है। इस तरह से 365 दिनों में ग्राहकों को 912GB डाटा दिया जाएगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी। इस प्लान में इंटरनेट डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो टीवी , जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की मुफ्त सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें : – स्लो काम करने लगा है स्मार्टफोन, इस टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं स्मार्टफोन की स्पीड

Cheapest JIO Recharge Plan

अगर 2,999 रुपये वाले जियो प्लान के रोजाना खर्चे को कैलकुलेट किया जाए तो, यह रोजाना 9 रूपये के खर्च पर आता है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को एक साथ ही 2,999 रूपये पेमेंट करना पड़ता है। इस प्लान के अलावा भी जियोमार्ट महाकैश ऑफर दूसरे कई सारे प्लान्स पर उपलब्ध है। जियो के 719 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलता है, जो 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधा मिलती है। जियो के 666 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधा मिलती है।

smart tv under 10k

10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा यह एंड्रॉयड Smart TV, सेल में खरीदने का अंतिम मौका

टेक न्यूज। 22 फ़रवरी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग सेविंग डेज सेल 2022 (Big Saving Days Sale) का आखिरी दिन है। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्ट टीवी, एसेसरीज़, मोबाइल सेक्शन पर भारी डिस्काउंट ऑफर ( Smart TV Under 10k ) किया जा रहा है। इस सेल में वनप्लस, सैमसंग, मोटोरोला जैसे बड़े टीवी ब्रांड पर ग्राहकों को ज़बरदस्त छूट दी जा रही है। अगर आप भी कम कीमत में एंड्रॉयड Smart TV खरीदना चाह रहे हैं, तो आज आपके पास अंतिम मौका है। इस सेल में HD Ready LED Smart TV को महज 9,999 रूपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी पर ग्राहकों को 40% tak की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – स्लो काम करने लगा है स्मार्टफोन, इस टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं स्मार्टफोन की स्पीड

Smart TV Under 10k

MarQ By Flipkart 80 cm (32 inch) HD Ready LED TV को ग्राहक फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर सेल में 50% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है, इससे पहले इसे 40% की छूट के साथ खरीदा जा सकता था।

Coocaa 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को ग्राहक फ्लिपकार्ट सेल में महज 10,499 रूपये में खरीद सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस स्मार्ट टीवी पर 71% की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – 599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

KODAK 7XPRO Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV को फ्लिपकार्ट सेल में 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी पर 32% की छूट दी जा रही है। इस टीवी की असल कीमत 18,499 रुपये है।

Smart TV Under 10k

Mi 4A PRO 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart एंड्रॉयड TV को फ्लिपकार्ट सेल में 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी पर 15% तक की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को फ्लिपकार्ट सेल में 17,999 रूपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी पर 13% की छूट दी जा रही है। यह स्मार्ट टीवी वॉइस सर्च सपोर्ट के साथ आती है।

MOTOROLA ZX2 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV फ्लिपकार्ट सेल में 17,999 रूपये में खरीदा जा सकता है।इस स्मार्ट टीवी पर 13% की छूट दी जा रही है। इस स्मार्ट टीवी की वास्तविक कीमत 29,999 रुपये है।

iphone apps price hike

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

how to find lost android mobile

चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

टेक न्यूज। आज के जमाने में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या जितनी तेजी से बढ़ी है, उसी अनुपात में स्मार्टफोन का चोरी हो जाना या गुम हो जाना भी आम बात हो गयी है। स्मार्टफोन के चोरी होने या गुम होने से ना सिर्फ पैसों का नुकसान होता है, बल्कि उसमे स्टोर प्राइवेट डाटा के लिक होने का भी डर रहता है। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां रखने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए, तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे आम बात समझकर नज़रअंदाज करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसे में चोरी हुए फोन को वापस कैसे खोजा (How to find lost android mobile) जा सकता है, इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताएँगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

How to find lost android mobile

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को वापस पाने में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए Google ने एक ऐसा एप्लिकेशन बना रखा है, जिसके जरिये हम स्मार्टफोन के लोकेशन को ढूंढ सकते हैं। इस एप्लिकेशन का नाम Google Find My Device है, इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि यह एप्लिकेशन सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए ही है। यह एप्प कैसे काम करता है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें : –

यह भी पढ़ें : – सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस

How to find lost android mobile

स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device इनस्टॉल करें।

इसके बाद Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।

इसके बाद आपको इस एप्प में चोरी हुए स्मार्टफोन के लाइव लोकेशन की जानकारी मिल जायेगी।

इसके बाद Google Find My Device ऐप में आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Play Sound, Secure Device और ERASE Device।

Play Sound ऑप्शन के जरिये आप स्मार्टफोन को रिंग करा सकेंगे, भले ही आपका स्मार्टफोन साइलेंट मोड़ पर क्यों ना हो। Secure Device ऑप्शन के जरिये चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं।

buy cheapest iphone

Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

टेक न्यूज। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple स्मार्टफोन के बजट सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने की तैयारियों में जुट गयी है। रिपोर्ट की माने तो मार्च 2022 के आखिरी तक Apple अपने नए iPhone को लांच कर देगा। Apple अपने नए iPhone को SE3 नाम से बाजार में उतारेगा। iPhone SE3 स्मार्टफोन पुराने iPhone SE स्मार्टफोन का थर्ड जनरेशन मॉडल होगा। Apple के सस्ते (Buy cheapest iphone) स्मार्टफोन की टक्कर Samsung, OnePlus जैसे स्मार्टफोन से होगी। खबरों की मानें तो iPhone SE3 की लॉन्चिंग से Apple के मार्केट शेयर में जोरदार इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए Apple मार्च 2021 में इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, iPhone SE3 CNY 3299 या 399 डॉलर (करीब 29,891 रुपये) होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में नया चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, फोन 5nm A15 बायोनिक के साथ आएगा, जो 5G सपोर्ट करेगा। इसके डिजाइन की बात करें तो, यह iPhone XR के डिजाइन से प्रेरित होगा। हालांकि इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। अपकमिंग iPhone SE3 स्मार्टफोन में के बॉटम और टॉप में बेजल्स काफी कम होंगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, इसकी बॉडी एल्यूमीनियम फ्रेम में आने की संभावना है। यह टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। iPhone SE (2020) थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

how to apply for up free laptop scheme 2021

मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

टेक न्यूज। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने 12वीं पास छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने का एलान किया है। योगी सरकार इस योजना के तहत करीब 20 लाख लैपटॉप बांटने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है, तथा जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति खराब है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद ही मुफ्त में लैपटॉप मिलने वाली योजना का लाभ (How to apply for UP Free Laptop Scheme 2021) उठा सकेंगे। इस योजना को पाने के लिए आपको क्या करना होगा? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

यह भी पढ़ें : – सावधान – 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है इस लिस्ट में चेक करें

How to apply for UP Free Laptop Scheme 2021

मुझसे जुड़ने के लिए चैनल को सब्स्क्राइब करें धन्यवाद

किन्हे मिलेगा मुफ्त में लैपटॉप

  • योगी सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश के छात्रों को ही मिलेगा।
  • फ्री लैपटॉप स्कीम का फायदा केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिन्होंने यूपी बोर्ड से 12वीं पास किया है।
  • स्कीम का फायदा 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे

फ्री लैपटॉप के लिए स्टूडेंट्स को आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्रॉफ और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

आवेदन कैसे करें

How to apply for UP Free Laptop Scheme 2021

  • मुफ्त में लैपटॉप पाने के लिए छात्रों को वेबसाइट www.upcmo.up.nic.in पर विजिट करना होगा
  • इसके बाद Up Free Tablet योजना के एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फॉर्म भरना करना होगा।
  • फॉर्म सब्मिट करने के बाद प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
JIO free recharge coupon

98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

टेक न्यूज। भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कई कम्पनिया ज़बरदस्त ऑफर लेकर आ रही है। भारत में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली टेलीकॉम कंपनी JIO इस मौके पर कैसे पीछे रहती। JIO एक शानदार ऑफर लेकर आयी है, जिसमे ग्राहकों को 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दिया जाएगा। दरसल Reliance JIO ने JioTogether नाम से एक रेफरल कोड प्रोग्राम चालाया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पुरे भारत में लागू किया जा रहा है। यह एक स्पेशल प्रोग्राम है, जिसका हिस्सा बनाने के बाद आपको JIO की तरफ से 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त (JIO free recharge coupon) में दिया जाएगा। आइये जानते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा।

यह भी पढ़ें : – इस लैपटॉप पर 20 हजार से भी ज़्यादा की छूट, Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही बम्पर छूट

JIO free recharge coupon

Reliance JIO के इस स्पेशल ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को अपने दोस्तों या फिर परिवार के लोगों को Jio नेटवर्क में पोर्ट कराना होगा। या फिर आपको JIO का नया कनेक्शन लेना होगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को JIO की तरफ से रिचार्ज वाउचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही कंपनी एडिश्नल डिस्काउंट वाउचर भी ऑफर कर रही है। पहले रेफरल पर यूजर को 98 रुपए का मुफ्त रिचार्ज दिया जाएगा। जबकि 12वें रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। JIO का यह स्पेशल ऑफर 18 अक्टूबर से लागू है।

यह भी पढ़ें : – फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर छूट, बेहद ही काम कीमत पर मिल रहा है, Flipkart Big Diwali Sale में

JIO free recharge coupon

ऑफर का लाभ कैसे उठायें

  • रेफरल वाउचर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Jio के नए नंबर पर 199 रुपए या फिर 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा।
  • उसके बाद रेफरल कोड शेयर करें, फिर नंबर एक्टिवेट होने पर FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp कर दें।
  • इसके 3 दिनों के अंदर आपको रेफरर का मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होते ही वाउचर नंबर आ जाएगा, जिसे My Jio ऐप पर क्लेम कर सकते हैं।