मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर
टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G22 लांच कर दिया है। Moto G22 में 6.5-इंच HD+ MaxVision LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। मोटोरोला ने इसे बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है। काम कीमत के बावजूद यह स्मार्टफोन फीचर (Moto G22 Features) के मामले में प्रीमियम स्मार्टफोन को टक्कर देने में सफल रही है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G37 चिप से लैस है, जिसे PowerVR GE8320 GPU और 4GB RAM का सपोर्ट दिया गया है। सिक्युरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। साथ ही 5000mAh की बैटरी इस्तेमाल किया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक़ यह एक दिन से ज़्यादा तक बैकअप देगी।
Moto G22 Features
Moto G22 के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्सविज़न एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 268ppi पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। Moto G22 में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेर हीलियो G37 चिप है, जो एक PowerVR GE8320 GPU और 4GB RAM से लैस है। डुअल-सिम (नैनो) Moto G22 टॉप पर MyUX स्किन के साथ Android 12 पर काम करता है।
Moto G22 Camera
Moto G22 में क्वाड रियर कैमरा (Moto G22 Features) सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। कैमरे के फ्रंट में एक f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सेल सेंसर है जो एक सेंटर पंच-होल कटआउट में है। 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है।