Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

September 30, 2021

google stop support android phone list

आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा Gmail, यूट्यूब समेत गूगल का कोई भी ऐप, बड़ी वजह आयी सामने

टेक न्यूज। एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दिग्गज टेक कंपनी Google ने कई स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद करने का एलान कर दिया है। इसका मतलब है की इन स्मार्टफोन पर अब से Gmail, यूट्यूब समेत Google का कोई भी एप्प नहीं चलेगा। Google के कम्युनिटी पेज के अनुसार गूगल अब 2.3.7 या उससे कम के वर्जन पर चलने वाले एंड्रायड फोन पर साइन-इन सपोर्ट बंद करने जा रहा है। इसका मतलब है की अगर आपके पास भी 2.3.7 एंड्रायड वर्जन (Google stop support android phone list) वाला फोन है, तो उसे बदलने का वक्त आ चुका है। अन्यथा Google का कोई भी एप्प आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

Google stop support android phone list

रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर के बाद पुराने एंड्रॉयड वर्जन के यूज़र्स को जीमेल, यूट्यूब और मैप्स जैसे गूगल प्रोडक्ट और सर्विसेज में साइन इन करने का प्रयास करने पर एक एरर दिखाई देगा। 27 सितंबर के बाद एंड्रायड वर्ज़न 2.3.7 या इस से कम के वर्जन वाले फोन यूज़र्स के पास नया स्मार्टफोन लेने के सिवा और कोई विकल्प नहीं बचेगा। Google ने इस बाबत एक चेतावनी भी जारी कर दी है। हालांकि मौजूदा समय में ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बेहद कम है, जिनके पास 2.3.7 या इस से कम के वर्जन वाले स्मार्टफोन हैं।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Google stop support android phone list

आमतौर पर इतना ज़्यादा दिनों तक कोई यूजर्स एक ही स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करता, या फिर इस्तेमाल करने लायक ही नहीं रहता। हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जिनके पास अभी भी यह फोन मौजूद है। Google द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक़ अब अगर आपको Google की एप्स को स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके स्मार्टफोन में कम से कम एंड्राइड 3.0 हनीकॉम्ब इंसटाल होना चाहिए।

how to prevent cyber attack

सावधान – आपके स्मार्टफोन में भी इनस्टॉल तो नहीं है ये एप्प, पलक झपकते ही एकाउंट से सारे पैसे कर देगा गायब

टेक न्यूज। टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, तो नुकसान भी पहुंचाया है। अगर आप टेक्नोलॉजी को सही से नहीं समझ सकते हैं, तो पलक झपकते ही आपकी ज़िन्दगी की गाढ़ी कमाई चली जायेगी। सायबर अपराधी बैंक के नामों से मिलते जुलते एप्पलीकेशन बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। अगर आपके भी स्मार्टफोन में यह एप्पलीकेशन (How to prevent cyber attack) इनस्टॉल है, तो बिना देरी किये इसे डिलीट कर दें। ताजा मामला मुंबई की है, जहाँ एक रिटायर्ड अफसर हवाई जहाज की टिकट (Air Tickets) रिफंड कराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन गलत एप्लिकेशन डाउनलोड कर ली, जिससे उन्हें 5 लाख की चपत लग गई।

यह भी पढ़ें : – 108 मेगापिक्सल 5G स्मार्टफोन पर मिल रही बम्पर छूट, 8GB रैम फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बजट में फिट

How to prevent cyber attack

दरअसल सायबर फ्रॉड के शिकार होने वाले सख्श रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कोलकाता जाने के लिए एयर टिकट बुक की थी। लेकिन किसी कारणवश टिकट कैंसल करवा ली। पैसे रिफंड करवाने के लिए वह ऑनलाइन सर्च कर उस वेबसाइट की तलाश करने लगे जिसके जरिये उन्होंने बुकिंग करवाई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश वह गलत वेबसाइट पर चले गए और कस्टमर केयर से बात की। कस्टमर केयर ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी, जो इन्होने मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

How to prevent cyber attack

पहला दांव फेल होने पर सायबर अपराधी ने दूसरी चाल चली और उन्हें स्क्रीन शेयरिंग एप्प डाउनलोड करने को कहा। इस तरह के फ्रॉड के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, इस वजह से डाउनलोड कर ली। इसके बाद सायबर अपराधी ने उनके अकाउंट से करीब 5 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का शिकार होने के बाद अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल स्क्रीन शेयरिंग एप्प एक ऐसा एप्पलीकेशन होता है, जिसके जरिये दूसरे यूजर्स के स्मार्टफोन को कोई भी अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकता है। अगर आप भी ऐसी किसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Mi sale offer

108 मेगापिक्सल 5G स्मार्टफोन पर मिल रही बम्पर छूट, 8GB रैम फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बजट में फिट

टेक न्यूज। अगर आप बेहतर कैमरे वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, साथ ही बजट में भी फिट हो जाए, तो आपके लिए अमेज़न शानदार डील (Mi sale offer) लेकर आया है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए Mi 10i 5G एक बेहतर पसंद हो सकती है। यह फोन 108 मेगापिक्सल के साथ आता है, जो आपको बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह है, की इसमें आपको 5G सपोर्ट भी मिल जाता है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,999 है, जिसपर SBI क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Mi sale offer

Mi 10i 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका 108 मेगापिक्सल कैमरा है। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए Mi 10i 5G स्मार्टफोन एक शानदार विकल्प है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Mi10i में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

Mi Super sale offer

दूसरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्क्रीन की बात करें तो, 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है। फोन की सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है, फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है। Mi 10i में 4820mAh की बैटरी दिया गया है, हो फास्ट चार्जर के साथ आता है।