टेक न्यूज। Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह स्मार्टफोन ( Xiaomi 11T Pro 5G Price in india ) महज 17 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगा। फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G की सेल 19 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को अमेजन, Mi.com, Mi home और अन्य ऑफ-लाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है।
Xiaomi 11T Pro 5G Price in india
Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz डायनमिक रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 480Hz पीक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस है, जो Adreno 660 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम भी दिया गया है।
Xiaomi 11T Pro 5G Price in india
Xiaomi 11T Pro 5G के कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड f/2.2 लेंस दिया गया है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। साथ ही 5-मेगापिक्सल टेलीमैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है, जो 120W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन 17 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
Xiaomi 11T Pro 5G Price
8GB + 128GB – 39,999 रुपये
8GB + 256GB – 41,999 रुपये
12GB + 256GB – 43,999 रुपये
2 responses to “108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च, 17 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज”
[…] […]
[…] […]