Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

tech tips and tricks

5g internet near me

बिजली के खंभों से आपके घर पहुंचेगा High Speed इंटरनेट, जानें सरकार का क्या है प्लान ?

टेक न्यूज। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक नए प्लान पर काम कर रही है। TRAI ने 5G नेटवर्क को बेहतर तथा तेज बनाने के लिए 5G को इंस्टॉल करने के लिए बिजली के खंभों और बस स्टॉप जैसे स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल की संभावना पर लोगों की राय मांगी है। इस मुद्दे ओर चर्चा करते हुए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा – कि सार्वजनिक स्ट्रीट फर्नीचर के उपयोग से नए और बड़े मोबाइल टावरों और फाइबर (5g Internet Near Me) की जरूरत खत्म हो जाएगी। ट्राई की तरफ से इस मामले में अपना सुझाव देने के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल और काउंटर सुझाव देने के लिए 4 मई की तारीख निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की 5G नेटवर्क को आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए मोबाइल टावरों और फाइबर की जगह बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जा सकता है। गारा ऐसा किया जाता है, तो 5G नेटवर्क को इस्टॉल करने की लागत बेहद कम हो जायेगी। साथ ही 5G नेटवर्क और सर्विस को शुरू करने में भी काफी कम समय लगेगा। रिपोर्ट की मानें, तो स्ट्रीट फ़र्नीचर तक पहुंच प्रदान करने से देश में 5G छोटे सेल की तैनाती में एक अहम बाधा दूर हो सकती है। इसके अलावा mmWave 5G बैंड को पहुंंचाना आसान हो जाएगा। बता दें कि mmWave 5G बैंड से सबसे तेज 5G नेटवर्क उपलब्ध कराए जा सकते हैं। लेकिन इनका कवरेज कम होता है।

यह भी पढ़ें : – मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की अगर 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जाता है, तो 5G स्पीड में तेजी आएगी। इसके अलावा बिजली के खम्भों का इस्तेमाल होने की वजह से अन्य सेक्टर जैसे नगर निगम की आमदनी में इजाफा होगी।

vi cheapest data plan

VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त

टेक न्यूज। डिजिटल इंडिया में यूजर्स द्वारा इंटरनेट डाटा की खपत कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट डेटा की लिमिट से परेशान हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। दरअसल इंटरनेट द्वारा काम करते समय मन में हमेशा ये दर बैठा रहता है, की इंटरनेट डाटा कहीं ख़त्म ना हो जाए। बाजार में उपलब्ध मोबाइल रिचार्ज प्लान डेली लिमिट के साथ आते हैं, डेली लिमिट डाटा ख़त्म होते ही स्पीड घटकर ख़त्म हो जाती है। अगर आप भी तेज इंटरनेट के साथ बिना लिमिट (VI Cheapest Data Plan) के इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह प्लान आपके काम का हो सकता है। VI के इस प्लान को इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट प्लान माना जा सकता है, क्यूंकि कोई दूसरी कंपनी इस तरह का प्लान पेश नहीं करती है।

यह भी पढ़ें : – RealMe के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ज़बरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर स्टॉक रहने तक ही..

VI Cheapest Data Plan

दरअसल, VI का यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए हैं। इसमें अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो, VI का 699 रुपये का प्लान सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इस प्लान की सबसे ख़ास बात यह है, की इसमें यूजर्स को सच में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानी की इस प्लान में डेली लिमिट जैसा कोई ऑप्शन नहीं है। आप जितना मर्जी चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को महीने में मात्र 100SMS ही मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : – Poco का धांसू 5G स्मार्टफोन इस दिन भारत में होगा लांच, कीमत और फीचर्स में होगा दमदार, कीमत मात्र 16,959 रुपये

VI Cheapest Data Plan

VI के 699 रूपये वाले प्लान में कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट भी शामिल हैं। OTT बेनिफिट्स में आपको अमेजन प्राइम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रूपये सालाना है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को वीआई के स्वयं के OTT प्लेटफॉर्म वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस भी मिलता है।

iphone apps price hike

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।