मात्र 9 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगी आपके मोबाइल की बैटरी, Oppo के नए चार्जर ने बनाया नया कीर्तिमान
टेक न्यूज। स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बदल रही है, स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ऐसे चार्जर बनाने पर ख़ास ध्यान दे रही है, जो बेहद काम समय में 100% चार्ज हो जाए। इस दिशा में काम करते हुए कई कंपनियों ने फास्ट चार्ज करने वाले चार्जर बाजार में उतारा। ताजा रिपोर्ट के अनुसार Oppo ने एक ऐसा चार्जर (240W Flash Charger) बाजार में उतारा है, जो स्मार्टफोन की बैटरी को महज 9 मिनट में 100% चार्ज करने का दावा करती है। Oppo ने अपनी बात साबित करने के लिए डेमो के दौरान 4500mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को महज 9 मिनट में 100 फीसदी चार्ज कर नया इतिहास रच दिया। इससे पहले Xiaomi के पास 120W का चार्जर था, जो स्मार्टफोन की बैटरी को 17 मिनट में 100% चार्ज करता था।
240W Flash Charger
इससे पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए चार्जर के लांचिंग के मौके पर सबसे फास्ट चार्जर होने का दावा किया। जिसके बाद अपनी बात सही साबित करने के लिए Oppo ने एक 4500mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को महज 9 मिनट में 100 फीसदी चार्ज कर नया इतिहास रच दिया। इससे पहले Oppo ने 2014 में VOOC flash चार्जर पेश किया था। कंपनी का यह दावा है, की इस चार्जर से स्मार्टफोन को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचेगा, यह इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
240W Flash Charger
Oppo ने चार्जर के फीचर के बारे में बताया की चार्जिंग के समय होने वाली ओवरहीट की समस्या से बचने के लिए चार्जर में 13 टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जो टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने का काम करेगी। सुरक्षा के लिए इसमें कस्टमाइज चिप भी दिया गया है, जो यूनिट के वोल्टेज, करेंट और तापमान को कंट्रोल करता है।नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ ओप्पो की नई बैटरी हेल्थ इंजन का भी सपोर्ट है। इस चार्जर में स्मार्ट बैटरी हेल्थ एल्गोरिद्म और बैटरी हीलिंग टेक्नोलॉजी दोनों का इस्तेमाल हुआ है।