रिलायंस जिओ के सस्ते प्लान ने Airtel-VI की उड़ाई नींद, 75GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो फ्री
टेक न्यूज। मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड प्लान्स पर भी ध्यान देने लगी है। देशभर में ज़्यादातर ग्राहक प्रीपेड कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं, हालांकि पोस्टपेड यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसके बारे में अधिकाँश यूजर्स को जानकारी ही नहीं है। ऐसा ही एक पोस्टपेड प्लान Reliance Jio का है, जो बेहद किफायती के साथ यूजर्स को ज़बरदस्त बेनिफिट्स (Best Internet Postpaid Plan) भी देता है। जियो के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 75जीबी डेटा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। रिलायंस जियो के इस प्लान को देखकर एयरटेल और वोडाफोन की नींद उड़ गयी है। आइये इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
Reliance Jio 399 Postpaid Plan
रिलायंस जियो के 399 रूपये वाले पोस्टपेड प्लान (Best Internet Postpaid Plan) में यूजर्स को 75GB इंटरनेट डाटा मिलता है। डेटा लिमिट ख़त्म होने के बाद 1GB डेटा के लिए यूजर्स को 10 रूपये खर्च करने पड़ते हैं। 200जीबी के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इस प्लान्स में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो, जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस शामिल है।
Airtel 399 Postpaid Plan
एयरटेल के 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान (Best Internet Postpaid Plan) में यूजर्स को 40GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान्स में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको विंक म्यूजिक के साथ एयरटेल Xstream ऐप प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है।
VI 399 Postpaid Plan
वोडाफोन-आइडिया के 399 रूपये वाले प्लान्स में यूजर्स को 40जीबी+150जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS फ्री और देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Best Internet Postpaid Plan) कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। प्लान में कंपनी 200जीबी तक का डेटा रोलओवर भी दे रही है। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान Vi Movies and TV ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।