Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

फ्लिपकार्ट लव इट या रिटर्न इट

flipkart 15 day return programme

15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

टेक न्यूज। स्मार्टफोन के प्रीमियम सेगमेंट की बिक्री को बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट धमाकेदार ऑफर लेकर आयी है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने गुरुवार को ‘Love it or Return it’ प्रोग्राम (Flipkart 15 Day Return Programme) की घोषणा की, इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदेंगे, अगर स्मार्टफोन पसंद नहीं आये, तो 15 दिनों के अंदर उसे कंपनी को वापस कर सकते हैं। कंपनी को रिफंड करने पर आपको स्मार्टफोन की पूरी कीमत रिफंड की जायेगी। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने Samasung कंपनी के साथ करार किया है। इस प्रोग्राम में Samsung के गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और जेड फोल्ड 3 स्मार्टफोन हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें : – दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन पर मिल रहा 6000 रूपये की बम्पर छूट, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में मिलेगा

Flipkart 15 Day Return Programme

फ्लिपकार्ट का Love it or Return it’ ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को फ्लिपकार्ट से प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना होगा। स्मार्टफोन खरीदने के दौरान आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से आश्वासन दिया जाएगा की अगर आपको स्मार्टफोन पसंद नहीं आया, तो आप रिटेलर कंपनी को उसे वापस कर सकते हैं। वापस करने के दौरान कंपनी की तरफ से आपसे किसी भी तरह का कोई सवाल नहीं किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से यूजर्स को 15 दिनों का समय दिया जा रहा है। उसके बाद भी अगर ग्राहक को स्मार्टफोन पसंद नहीं आया, तो उसे वापस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – सावधान – आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल फोटो का हो सकता है गलत इस्तेमाल, जल्दी से कर लें यह काम वरना..

Flipkart 15 Day Return Programme

स्मार्टफोन वापस करने के बाद कंपनी आपके बैंक अकाउंट में स्मार्टफोन के पुरे पैसे वापस कर देगी। हालांकि फ्लिपकार्ट का यह ऑफर सिर्फ सैमसंग के स्मार्टफोन के साथ ही है। दरअसल फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर के लिए सैमसंग के साथ टाईअप किया है। फिलहाल सैमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और दूसरा है गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 स्मार्टफोन ही इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं।