टेक न्यूज। भारत में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए दिग्गज कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई सारे ऑफर लेकर आ रही है। Flipkart और Amazon India के बाद अब Apple ने अब भारत में फेस्टिव ऑफर के तहत खरीदारी करने वालों को AirPods मुफ्त में देने का एलान किया है। हालांकि इस ऑफर (Apple diwali offer 2021) का लाभ सिर्फ उन्ही ग्राहकों को मिलेगा, जो 7 अक्टूबर तक Apple से खरीदारी करेंगे। इस ऑफर से जुडी जानकारी माइक्रोसाईट पर सामने आयी है, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गयी है। माइक्रोसाइट पर भी इस बारे में ज़यादा जानकारी नहीं दी गयी है। आइये आपको ऑफर के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक
Apple diwali offer 2021
रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसाईट पर Apple का फेस्टिव ऑफर लाइव हो गया। जिसके अनुसार वैसे ग्राहक जो 7 अक्टूबर तक आईफोन 12 और 12 मिनी की खरीदारी करते हैं। उन ग्राहकों को Apple के फेस्टिव ऑफर के तहत AirPods मुफ्त में दिया जाएगा। इस ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराई गयी है। वहीँ Apple के मोबाइल की बात करें तो, आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 65,900 रुपये और आईफोन 12 मिनी की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गयी है।
Apple diwali offer 2021
कंपनी के अनुसार आईफोन 12 और 12 मिनी की कीमतों पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। इन दोनों डिवाइस की खरीदारी करने पर AirPods मिलेंगे। हालांकि ग्राहक बिना वायरलेस चार्जिंग केस वाले और वायरलेस चार्जिंग केस वाले AirPods में से किसी एक को चुन सकेंगे। iPhone 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर एचडी डिस्प्ले है। इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
4 responses to “Apple का फेस्टिव ऑफर, मुफ्त में दे रहा AirPods, 7 अक्टूबर तक खरीदने वालों को मिलेगा यह उपहार”
Ji haa
[…] […]
[…] […]
I want a girl friend