Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

April 20, 2022

redmi 10a launch offer

9 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा Redmi का दमदार स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ दमदार कैमरा

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 10A को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर टीज किया गया था। बता दें कि Redmi 10A की टैगलाइन #DeshKaSmartphone है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम + 32GB और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दो वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर के साथ PowerVR8320 GPU दिया गया है। इस फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है। Redmi 10A के रियर पैनल (Redmi 10A Launch Offer) पर एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – रात के अंधेरे में वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा हुआ लांच, जानिये कीमत और फीचर्स ?

Redmi 10A Launch Offer

Redmi 10A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.53-इंच HD + LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720×1600 पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे PowerVR8320 GPU मिलता है। Redmi 10A 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज तथा 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरिएंट में लांच किया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। सिका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें : – 40 हजार कीमत वाले AC को 22 हजार रुपये में खरीदने का मौका, जानिये कहाँ मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Redmi 10A Launch Offer

Redmi 10A स्मार्टफोन कैमरे की बात करें तो, इसमें रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का शूटर भी शामिल है। बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।