Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

April 15, 2022

best broadband plan in patna

TATA PLAY के इस इंटरनेट प्लान ने Airtel – JIO की उड़ाई नींद, जानिये किस कंपनी का प्लान है बेस्ट

टेक न्यूज। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ग्राहकों को अपने पाले में खींचने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर की पेशकश करते रहते हैं। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हालांकि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बेहद कम हैं, लेकिन महानगरों में कंपनियों में होड़ मची रहती है। तेज इंटरनेट की बात आती है, तो ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन (Best Broadband Plan in Patna) अभी भी सबसे आगे है। जहां तक स्पीड की बात है, तो Tata Play, Jio और Airtel सभी की स्पीड करीब-करीब 1GBPS की है। इनमे से TATA PLAY सबसे किफायती प्लान ऑफर करता है, हालांकि इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे सभी कंपनियों के अलग-अलग हैं। यहां हम आपको बताएँगे की, इनमे से किस कंपनी का ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान सबसे बेस्ट है।

यह भी पढ़ें : – VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त

Tata Play Fiber 1 Gbps Plan

टाटा स्काई ने हाल ही में अपना नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर रख लिया है। इसके ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान की बात करें तो, 3,600 रुपये प्रति महीने के खर्च पर 1GBPS की स्पीड ऑफर करता है। इस प्लान को लॉन्ग वैलिडिटी के साथ भी खरीदा जा सकता है, जहां आपको कुछ डिस्काउंट (Best Broadband Plan in Patna) भी दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 1GBPS की स्पीड के साथ 3300GB या 3.3TB फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) डेटा मिलता है। लिमिट डेटा ख़त्म होने के बाद स्पीड 3MBPS हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : – RealMe के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ज़बरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर स्टॉक रहने तक ही..

Airtel Xstream 1 Gbps Plan

एयरटेल इंफिनिटी प्लान के नाम से 1GBPS की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की कीमत 3,999 रुपये प्रति महीना पड़ता है। एयरटेल इसमें अनलिमिटेड डेटा देने का वादा करता है, लेकिन सभी अनलिमिटेड प्लान्स के लिए FUP डेटा 3500GB या 3.5TB किया गया है। यह प्लान भारत में कुछ प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों जैसे कि अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार के साथ-साथ विंक म्यूजिक तक पहुंच के साथ भी आता है।

Best Broadband Plan in Patna

यह भी पढ़ें : – 197 रूपये में पाएं 5 महीने की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डेटा समेत ये मुफ्त फायदे, जानिये क्या मिलेगा ?

JioFiber 1 Gbps Plans

जियो का 1GBPS की स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान की कीमत 3,999 रुपये प्रति माह (30 दिन) पड़ती है। इसमें यूजर्स को 3.3TB या 3300GB की FUP डेटा लिमिट मिलती है। इसके अलावा Jio एक टन OTT सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है जिसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और तेरह अन्य तक पहुंच शामिल है। इस प्लान के साथ आने वाले Amazon Prime Video की वैलिडिटी एक साल की है।