11GB RAM, 64MP कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, कीमतें जानकर रह जाएंगे हैरान
टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अपने नए स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G को भारत में लांच करने जा रही है। हालांकि Poco X4 Pro 5G को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लांच किया जा चुका है, जिसे कुछ बदलाव के साथ भारत में लांच किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 28 मार्च को 12 बजे दोपहर में फ्लिपकार्ट पर लांच (Poco X4 Pro 5G Price) किया जाएगा। भारतीय वेरिएंट में यह स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा, जबकि ग्लोबल मॉडल को 108MP लेंस के साथ लॉन्च किया गया था। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का सुपर AMOLED है, जो स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ मिलेगा। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 11GB का वर्चुअल रैम है।
Poco X4 Pro 5G Price
Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह 120Hz पैनल होने वाला है। स्मार्टफोन में ज़बरदस्त पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है। स्मार्टफोन में फास्ट प्रोसेसिंग पावर के लिए स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसमें 6GB RAM दिए जाने की संभावना है, जिसमे 11GB का वर्चुअल RAM दिया जाएगा। Poco X4 Pro 5G को एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड MIUI 13 स्कीन के साथ आ सकता है।
Poco X4 Pro 5G Price
Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मैन कैमरा 64MP, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, 6GB/12GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये के आसपास होगी।