लोकेशन ट्रैक करने का सीक्रेट तरीका, Google Map की मदद से बिना बताए कर सकते हैं किसी की भी लोकेशन ट्रैक
टेक न्यूज। हमारी ज़िन्दगी में टेक्नोलॉजी की दखलंदाजी इस हद तक बढ़ चुकी है, की सुबह उठने से लेकर रात सोने तक में टेक्नलॉजी अपना हम रोल निभा रहा है। दूसरी भाषा में अगर हम कहें की, Google हमारी हरेक एक्टिविटी पर नज़र रखे हुए है, तो यह गलत नहीं होगा। हालांकि इन टेक्नोलॉजी का अपना फायदा भी है। स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड के मालिक Google ने हमारी ज़िन्दगी आसान करने के लिए बहुत सारे काम किये हैं। ऐसा ही एक टूल्स है Google Map, इस टूल की मदद से हम किसी भी यूजर्स के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। हालांकि बिना बताये ऐसा करना गैरकानूनी है। लेकिन आप अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए इस फीचर का इस्तेमाल (How to Track Location other mobile) कर सकते हैं।
How to Track Location other mobile
दरअसल iPhone, iPad और एंड्रॉयड फोन यूजर्स के पास अपना लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन होता है। हालांकि लैपटॉप या पीसी की मदद से आप अपना लाइव लोकेशन किसी को नहीं भेज पाएंगे, लेकिन लैपटॉप की मदद से आप किसी भी यूजर्स के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। Google Maps पर iPhone, iPad और एंड्रॉयड से किसी भी यूजर्स के लाइव लोकेशन को कैसे ट्रैक कर सकते हैं, आगे के स्टेप में हम आपको बताने जा रहे हैं।
How to Track Location other mobile
- Android फ़ोन या टैब से कैसे शेयर करें लोकेशन
- अपने स्मार्टफोन में Google Map App को ओपन कर लें।
- App को ओपन करने के बाद अपने प्रोफ़ाइल पिक पर क्लिक करें।
- लोकेशन शेयरिंग पर जा कर जिससे लोकेशन शेयर करनी है उसका नाम एड करें।
- लोकेशन शेयर करने का टाइम एड करें और कॉन्टैक्ट नंबर डालें।
- अगर किसी ऐसे यूज़र को आप लोकेशन शेयर कर रहे हैं जिसके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको एड पीपल से लोकेशन शेयरिंग लिंक की ज़रूरत होगी।