Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

January 2022

bsnl 599 recharge plan

599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

टेक न्यूज। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने “Work From Home” प्लान्स पेश किया है। BSNL का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान की कीमत महज 599 रूपये है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान (BSNL 599 Recharge Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग के साथ ही नेशनल रोमिंग की समेत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग भी मिलेगा। इस प्लान के जरिये BSNL प्राइवेट कंपनियों JIO, Airtel और VI को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

BSNL 599 Recharge Plan

BSNL ने “Work From Home” की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए STV 599 रूपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है। 599 रुपये वाले प्लान में डेली 5 जीबी अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जायेगी। इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान को CTOPUP के जरिए BSNL की वेबसाइट या फिर सेल्फ केयर एक्टिवेशन द्वारा एक्टिवेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

BSNL 599 Recharge Plan

इसके अलावा BSNL ने 251 रुपये वाला “Work From Home”प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, उसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना पडेगा। वही BSNL के 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी।। यह सभी प्लान भारत के सभी सर्किल पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं।

OnePlus 9RT offer price

OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

टेक न्यूज। वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT को हाल ही में भारत में लांच किया गया है। OnePlus 9RT को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अमेज़न इस स्मार्टफोन पर 4 हजार के इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा भी कई डील्स और ऑफर दिए जा रहे हैं। अमेज़न के प्राइम मेम्बर्स के लिए यह सेल (OnePlus 9RT offer price)16 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। आपको बता दें की OnePlus 9RT स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 46,999 रुपये में आएगा।

यह भी पढ़ें : – iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

OnePlus 9RT offer price

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में OnePlus 9RT स्मार्टफोन खरीदने के दौरान अगर ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हैं, तो 4 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 14,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। OnePlus 9RT स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। हालांकि यह ऑफर कुछ ही बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : – सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस

OnePlus 9RT offer price

OnePlus 9RT स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, 6.62 इंच का FHD+ डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC सपोर्ट के साथ आएगा। OnePlus 9RT स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। OnePlus 9RT में 16MP का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। साथ ही 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए OnePlus 9RT स्मार्टफोन में 16MP का Sony IMX471 का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी करें सिमित समय के लिए है ये ऑफर

OnePlus 9RT price in india

OnePlus 9RT 8GB रैम और 128GB की कीमत 38,600 रुपये तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये है। वहीँ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,400 रुपये है। यह स्मार्टफोन अमेज़न पर 19 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लांच ऑफर के तहत 1200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

iphone apps price hike

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

how to find lost android mobile

चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

टेक न्यूज। आज के जमाने में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या जितनी तेजी से बढ़ी है, उसी अनुपात में स्मार्टफोन का चोरी हो जाना या गुम हो जाना भी आम बात हो गयी है। स्मार्टफोन के चोरी होने या गुम होने से ना सिर्फ पैसों का नुकसान होता है, बल्कि उसमे स्टोर प्राइवेट डाटा के लिक होने का भी डर रहता है। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां रखने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए, तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे आम बात समझकर नज़रअंदाज करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसे में चोरी हुए फोन को वापस कैसे खोजा (How to find lost android mobile) जा सकता है, इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताएँगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

How to find lost android mobile

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को वापस पाने में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए Google ने एक ऐसा एप्लिकेशन बना रखा है, जिसके जरिये हम स्मार्टफोन के लोकेशन को ढूंढ सकते हैं। इस एप्लिकेशन का नाम Google Find My Device है, इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि यह एप्लिकेशन सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए ही है। यह एप्प कैसे काम करता है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें : –

यह भी पढ़ें : – सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस

How to find lost android mobile

स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device इनस्टॉल करें।

इसके बाद Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।

इसके बाद आपको इस एप्प में चोरी हुए स्मार्टफोन के लाइव लोकेशन की जानकारी मिल जायेगी।

इसके बाद Google Find My Device ऐप में आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Play Sound, Secure Device और ERASE Device।

Play Sound ऑप्शन के जरिये आप स्मार्टफोन को रिंग करा सकेंगे, भले ही आपका स्मार्टफोन साइलेंट मोड़ पर क्यों ना हो। Secure Device ऑप्शन के जरिये चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं।