Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस

infinix inbook x1 specs

टेक न्यूज। हांगकांग की पॉपुलर कम्पनी इनफिनिक्स (Infinix) ने लैपटॉप की पहली सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने लैपटॉप की कीमतों को बेहद कम रखते हुए, शानदार फीचर्स दिए हैं। इनफिनिक्स ने लैपटॉप की इस सीरीज को INBook X1 नाम दिया है, इसके अंतर्गत Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप i3, i5 और i7 प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी ने इसके बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया है, जो इसे बेहद स्लिम और आकर्षक बनाती है। साथ ही 12GB RAM इस लैपटॉप को बेहद पावरफुल बनाता है। आइये इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स (Infinix INBook X1 specs) के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें : – OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी करें सिमित समय के लिए है ये ऑफर

Infinix INBook X1 Specs

Infinix INBook X1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 14 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी रेजोलूशन, 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत SRGB कलर Gamut के साथ आती है। स्क्रीन के किनारे पतले बेजल दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरे और माइक्रोफोन के लिए प्राइवेसी स्विच दिया गया है, जो हार्डवेयर पर बेस्ड है। यह नोटबुक Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

Infinix INBook X1 Price

Infinix INBook X1 के कनेक्टिविटी ऑप्शंस (Infinix INBook X1 specs) की बात करें तो, डेटा ट्रांसफर और फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, और एक डीसी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस लैपटॉप के i3 प्रोसेसर की कीमत 35,999 रुपये तथा i5 प्रोसेसर के साथ 45,999 रुपये है, वहीँ वहीं कोर i7 का मॉडल 55,999 रुपये है। यह ऑरोरा ग्रीन और नोबल रेड जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Infinix INBook X1 Pro

Infinix INBook X1 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस लैपटॉप में 14-इंच के फुल-एचडी IPS डिस्प्ले मिलेगा, जो फुल एचडी रेजोलूशन, 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस लैपटॉप में 16GB LPDDR4X की रैम और 512GB M.2 का SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स भी दिया गया है। Infinix InBook X1 Pro की कीमत 55,999 रुपये है।

AUTHOR

RELATED NEWS

2 responses to “सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *