Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

बिजली के खंभों से आपके घर पहुंचेगा High Speed इंटरनेट, जानें सरकार का क्या है प्लान ?

5g internet near me

टेक न्यूज। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक नए प्लान पर काम कर रही है। TRAI ने 5G नेटवर्क को बेहतर तथा तेज बनाने के लिए 5G को इंस्टॉल करने के लिए बिजली के खंभों और बस स्टॉप जैसे स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल की संभावना पर लोगों की राय मांगी है। इस मुद्दे ओर चर्चा करते हुए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा – कि सार्वजनिक स्ट्रीट फर्नीचर के उपयोग से नए और बड़े मोबाइल टावरों और फाइबर (5g Internet Near Me) की जरूरत खत्म हो जाएगी। ट्राई की तरफ से इस मामले में अपना सुझाव देने के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल और काउंटर सुझाव देने के लिए 4 मई की तारीख निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की 5G नेटवर्क को आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए मोबाइल टावरों और फाइबर की जगह बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जा सकता है। गारा ऐसा किया जाता है, तो 5G नेटवर्क को इस्टॉल करने की लागत बेहद कम हो जायेगी। साथ ही 5G नेटवर्क और सर्विस को शुरू करने में भी काफी कम समय लगेगा। रिपोर्ट की मानें, तो स्ट्रीट फ़र्नीचर तक पहुंच प्रदान करने से देश में 5G छोटे सेल की तैनाती में एक अहम बाधा दूर हो सकती है। इसके अलावा mmWave 5G बैंड को पहुंंचाना आसान हो जाएगा। बता दें कि mmWave 5G बैंड से सबसे तेज 5G नेटवर्क उपलब्ध कराए जा सकते हैं। लेकिन इनका कवरेज कम होता है।

यह भी पढ़ें : – मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की अगर 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जाता है, तो 5G स्पीड में तेजी आएगी। इसके अलावा बिजली के खम्भों का इस्तेमाल होने की वजह से अन्य सेक्टर जैसे नगर निगम की आमदनी में इजाफा होगी।

AUTHOR

RELATED NEWS

One response to “बिजली के खंभों से आपके घर पहुंचेगा High Speed इंटरनेट, जानें सरकार का क्या है प्लान ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *