Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

xiaomi 11t pro camera specs

xiaomi 11T pro 5G price in india

108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च, 17 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज

टेक न्यूज। Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह स्मार्टफोन ( Xiaomi 11T Pro 5G Price in india ) महज 17 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगा। फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G की सेल 19 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को अमेजन, Mi.com, Mi home और अन्य ऑफ-लाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : – 599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

Xiaomi 11T Pro 5G Price in india

Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz डायनमिक रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 480Hz पीक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस है, जो Adreno 660 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

Xiaomi 11T Pro 5G Price in india

Xiaomi 11T Pro 5G के कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड f/2.2 लेंस दिया गया है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। साथ ही 5-मेगापिक्सल टेलीमैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है, जो 120W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन 17 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

Xiaomi 11T Pro 5G Price

8GB + 128GB – 39,999 रुपये

8GB + 256GB – 41,999 रुपये

12GB + 256GB – 43,999 रुपये