Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

xiaomi 11 lite 5g ne price

xiaomi 11 lite ne 5G discount offer

दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन पर मिल रहा 6000 रूपये की बम्पर छूट, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में मिलेगा

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने हाल ही में Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च किया है, कंपनी का दावा है, की यह स्मार्टफोन सुपर लाइटवेट और अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन है। Xiaomi 11 Lite NE 5G का वज़न महज 158 ग्राम है। कंपनी की तरफ से MI With Diwali सेल में इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रूपये की बम्पर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) छूट दी जा रही है। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड तथा स्टॉक रहने तक ही मान्य है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा 20MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंटकी वास्तविक कीमत 26,999 रूपये है। जो छ्हूत मिलने के baad 20,999 रूपये पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : – अब मिनटों में स्मार्टफोन की बैटरी हो जायेगी फुल चार्ज, 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आएगा रेडमी नोट 11 प्रो

Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer

ग्राहकों को Mi की तरफ से दी जा रही छूट का फायदा सिर्फ Mi India स्टोर से खरीदने पर ही मिलेगी। ऑफर की बात करें तो, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउटं, 1000 रुपये का अतिरिक्त रिवार्ड Mi कूपन और 5000 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों के सामने नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का भी ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप Xiaomi 11 Lite NE 5G की एसेसरीज खरीदते हैं, तो 1500 रूपये का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा। Xiaomi 11 Lite NE 5G की खरीद पर दो साल तक एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज पर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs की बात करें तो, इसमें 6.55 इंच की FHD एमोलेड डॉट डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह HDR 10+, 10-bit और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 4,250mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।