Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

Top company in smartphone

top company in smartphone

Apple को पछाड़कर पहले नंबर पहुंची यह स्मार्टफोन कंपनी, जानिये कौन बना है नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

टेक न्यूज। लम्बे समय से पहले नंबर पर काबिज Apple को तगड़ा झटका लगा है, यह दूसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट पर रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys) की जारी की गई रिपोर्ट में Apple पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। वहीं Xiaomi तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में पहले नंबर पर Samsung काबिज हो गई है, इस तरह से सैमसंग अब दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी (Top company in smartphone) हो गई है। यह आंकड़े 2021 के तीसरी तिमाही के हैं। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की स्मार्टफोन शिपमेंट में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ,हालांकि यह गिरावट चिप की कमी की वजह से आयी है।

यह भी पढ़ें : – 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

Top company in smartphone

रिपोर्ट के मुताबिक़ आने वाले समय में चिप निर्माता कम्पनियाँ अपने चिप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले हैं। जिसकी वजह से स्मार्टफोन की कीमतों में ज़बरदस्त वृद्धि होने का अनुमान है। 2021 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत हो चुकी है। जिसकी वजह से Samsung नंबर -1 पर पहुँच गई है। Apple को इस तिमाही में 3 प्रतिशत का ही फायदा हुआ,जिससे वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। Apple का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत और शाओमी का 14 प्रतिशत है. 10 प्रतिशत के साथ वीवो चौथे नंबर पर और 10 प्रतिशत के साथ ओप्पो पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

Top company in smartphone

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार Apple की सफलता का राज 5G सपोर्ट आईफोन है, विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा सेल में दिए गए भारी डिस्काउंट की वजह से भी iPhone की बिक्री बढ़ी है। iPhone 12 और iPhone 13 दोनों में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, दोनों की ही ज़बरदस्त बिक्री हो रही है। इससे पहले इसी साल जून में शाओमी ने पहली बार दुनिया की नंबर स्मार्टफोन कंपनी बनी थी।