Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

Technology News in Hindi

whatsapp paid service

झटका – “WhatsApp” पर मैसेज भेजने के लिए देने होंगे पैसे, पेड सर्विस जल्द ही होने जा रही शुरू

टेक न्यूज। मैसेजिंग एप्प “WhatsApp” के भारत में 55 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं। “WhatsApp” ने इन यूजर्स को झटका देने की तैयारी पूरी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ व्हाट्सएप पर अब मैसेज भेजने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ेंगे। अभी तक यह मैसेजिंग एप्प पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध था। दरअसल पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप ने कई सारे बड़े फीचर्स पेश किए हैं जिनमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी शामिल है। खबर है की मल्टी डिवाइस सपोर्ट को कंपनी पेड (Whatsapp Paid Service) करने जा रही है। इसका मतलब है की अगर आप मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि सब्सक्रिप्शन फीस कितना होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें : – MI ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा Mi Band 6, Mi 11X, Mi सेल में 20 लाख स्मार्टफोन बिके

Whatsapp Paid Service

आपको बता दें की, मल्टी डिवाइस की पेड सर्विस WhatsApp Business के लिए शुरू होने वाली है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप अपने बिजनेस एप के लिए पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने वाली है। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद WhatsApp Business एप के यूजर्स एक ही व्हाट्सएप्प अकाउंट को 10 डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सर्विस के लांच होने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की छोटे बिजनेस को एक ही व्हाट्सएप्प नंबर से कई सारे ग्राहकों से एक साथ कनेक्ट होने का विकल्प मिलेगा। हालांकि व्हाट्सएप्प की सब्सक्रिप्शन फीस कितनी होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp पर भूलकर भी ऐसी गलती ना करें, वरना अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक

Whatsapp Paid Service

मल्टी डिवाइस फीचर की बात करें तो, इसका मतलब होता है एक से अधिक डिवाइस का सपोर्ट। हालांकि मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स सिर्फ डेस्कटॉप के लिए है। मल्टी डिवाइस फीचर के तहत यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर्स की सबसे खास बात यह है, की अगर यूजर्स के फोन में इंटरनेट नहीं भी रहेगा, उसके बावजूद लैपटॉप पर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे यानी व्हाट्सएप आपके लैपटॉप के इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा।

5g internet near me

बिजली के खंभों से आपके घर पहुंचेगा High Speed इंटरनेट, जानें सरकार का क्या है प्लान ?

टेक न्यूज। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक नए प्लान पर काम कर रही है। TRAI ने 5G नेटवर्क को बेहतर तथा तेज बनाने के लिए 5G को इंस्टॉल करने के लिए बिजली के खंभों और बस स्टॉप जैसे स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल की संभावना पर लोगों की राय मांगी है। इस मुद्दे ओर चर्चा करते हुए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा – कि सार्वजनिक स्ट्रीट फर्नीचर के उपयोग से नए और बड़े मोबाइल टावरों और फाइबर (5g Internet Near Me) की जरूरत खत्म हो जाएगी। ट्राई की तरफ से इस मामले में अपना सुझाव देने के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल और काउंटर सुझाव देने के लिए 4 मई की तारीख निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की 5G नेटवर्क को आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए मोबाइल टावरों और फाइबर की जगह बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जा सकता है। गारा ऐसा किया जाता है, तो 5G नेटवर्क को इस्टॉल करने की लागत बेहद कम हो जायेगी। साथ ही 5G नेटवर्क और सर्विस को शुरू करने में भी काफी कम समय लगेगा। रिपोर्ट की मानें, तो स्ट्रीट फ़र्नीचर तक पहुंच प्रदान करने से देश में 5G छोटे सेल की तैनाती में एक अहम बाधा दूर हो सकती है। इसके अलावा mmWave 5G बैंड को पहुंंचाना आसान हो जाएगा। बता दें कि mmWave 5G बैंड से सबसे तेज 5G नेटवर्क उपलब्ध कराए जा सकते हैं। लेकिन इनका कवरेज कम होता है।

यह भी पढ़ें : – मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर

5g Internet Near Me

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आगे बताया की अगर 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए बिजली के खम्भों का इस्तेमाल किया जाता है, तो 5G स्पीड में तेजी आएगी। इसके अलावा बिजली के खम्भों का इस्तेमाल होने की वजह से अन्य सेक्टर जैसे नगर निगम की आमदनी में इजाफा होगी।

led tv in 2k

मात्र 1,999 रूपये में खरीदें LED TV, आज है आखरी दिन फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में मिल रही बम्पर छूट

टेक न्यूज। अगर आप भी LED TV खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में आपके पास सुनहरा मौका है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के आखिरी दिन आप 8 हजार रुपये से भी कम कीमत में शानदार LED TV खरीद सकते हैं। इस सेल में टीवी की शुरूआती कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन अगर आप एक्सचेंज ऑफर (LED TV in 2k) के तहत इसे खरीदते हैं, तो यह टीवी आपको महज 1,999 रूपये में मिल जाएगा। इस टीवी पर फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का अतिरिक्त छूट भी दिया जाएगा। यह टीवी 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : – 5G Spectrum खरीदने के लिए Jio, Airtel और Vi कर रही रिचार्ज प्लान मंहगा, खजाना भरने के लिए ग्राहकों से ..

LED TV in 2k

फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल के आखिरी दिन थॉमसन के 24 इंच वाले HD Ready LED TV (Thomson R9 60 cm) टीवी की कीमत 10,499 रूपये रखी गयी है। लेकिन इस टीवी को आप महज 7,999 रूपये में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसे खरीदते समय अगर आप फ्लिकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5% अनलिमिटेड कैशबैक का भी लाभ मिलेगा। इस टीवी की सबसे ख़ास बात यह है की इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त

LED TV in 2k

एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी पर 6 हजार रूपये तक फायदा दिया जा रहा है। फुल एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह टीवी केवल 1,999 रुपये में आपको हो सकता है। थॉमसन के इस टीवी में 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। दमदार ऑडियो क्वॉलिटी के लिए कंपनी इस टीवी में 20 वॉट के स्पीकर्स दे रही है। इसके अलावा HD Ready LED Smart Android TV को 11,999 रुपये में खरीद सकते है। इसे खरीदते समय अगर आप यस बैंक या HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो 1500 रूपये की छूट मिलेगी।

vi cheapest data plan

VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त

टेक न्यूज। डिजिटल इंडिया में यूजर्स द्वारा इंटरनेट डाटा की खपत कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट डेटा की लिमिट से परेशान हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। दरअसल इंटरनेट द्वारा काम करते समय मन में हमेशा ये दर बैठा रहता है, की इंटरनेट डाटा कहीं ख़त्म ना हो जाए। बाजार में उपलब्ध मोबाइल रिचार्ज प्लान डेली लिमिट के साथ आते हैं, डेली लिमिट डाटा ख़त्म होते ही स्पीड घटकर ख़त्म हो जाती है। अगर आप भी तेज इंटरनेट के साथ बिना लिमिट (VI Cheapest Data Plan) के इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह प्लान आपके काम का हो सकता है। VI के इस प्लान को इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट प्लान माना जा सकता है, क्यूंकि कोई दूसरी कंपनी इस तरह का प्लान पेश नहीं करती है।

यह भी पढ़ें : – RealMe के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ज़बरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर स्टॉक रहने तक ही..

VI Cheapest Data Plan

दरअसल, VI का यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए हैं। इसमें अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो, VI का 699 रुपये का प्लान सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इस प्लान की सबसे ख़ास बात यह है, की इसमें यूजर्स को सच में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानी की इस प्लान में डेली लिमिट जैसा कोई ऑप्शन नहीं है। आप जितना मर्जी चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को महीने में मात्र 100SMS ही मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : – Poco का धांसू 5G स्मार्टफोन इस दिन भारत में होगा लांच, कीमत और फीचर्स में होगा दमदार, कीमत मात्र 16,959 रुपये

VI Cheapest Data Plan

VI के 699 रूपये वाले प्लान में कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट भी शामिल हैं। OTT बेनिफिट्स में आपको अमेजन प्राइम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रूपये सालाना है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को वीआई के स्वयं के OTT प्लेटफॉर्म वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस भी मिलता है।

iphone apps price hike

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

सावधान – 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है इस लिस्ट में चेक करें

टेक न्यूज। WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है, दरअसल कंपनी की घोषणा के अनुसार 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा। WhatsApp का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Facebook ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की कुछ स्मार्टफोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एप की सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे। जिसकी वजह से वैसे मोबाइल जो अब एंड्रॉयड और आईओएस के पुराने वर्जन पर रन कर रहे हैं, उन्हें अब WhatsApp की सर्विस नहीं (WhatsApp Wont Work On These Smartphone) दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : – Apple को पछाड़कर पहले नंबर पहुंची यह स्मार्टफोन कंपनी, जानिये कौन बना है नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

कंपनी द्वारा जारी की गई घोषणा के मुताबिक़ वैसे मोबाइल जो एंड्रॉयड ओएस 4.1 और आईओएस 10 के पहले के वर्जन पर काम कर रहे हैं। उन मोबाइल में 1 नवम्बर से WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा। हालांकि एंड्रॉयड ओएस 4.1 और आईओएस 10 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सही तरीके से काम करता रहेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5.0 शामिल हैं। कुछ स्मार्टफोन में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य डिवाइस शामिल हैं। यदि आपको पता नहीं हैं कि आपके स्मार्टफ़ोन पर कौन सा Android वर्जन चल रहा है, तो आप स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जा सकते हैं। सेटिंग सेक्शन में आप Android वर्जन की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

उन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट, जिन पर 1 नवंबर से वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा : –

Apple

iPhone 6S
iPhone 6S Plus
Apple iPhone SE

Samsung

Samsung Galaxy Trend Lite
Galaxy SII
Galaxy Trend II
Galaxy S3 mini
Galaxy core
Galaxy xcover 2
Galaxy ace 2

LG

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

LG Lucid 2
Optimus L5 double
Optimus L4 II Double
Optimus F3Q
Optimus f7
Optimus f5
Optimus L3 II Double
Optimus f5
Optimus L5
Optimus L5 II
Optimus L3 II
Optimus L7
Optimus L7 II Double
Optimus L7 II
Optimus f6
Enact
Optimus f3
Optimus L4 II
Optimus L2 II
Optimus Nitro HD and 4X HD

ZTE

ZTE Grand S Flex
Grand X Quad V987
ZTE V956
Big memo

Huawei

Huawei Ascend G740
Ascend D Quad XL
Mate Ascension
Go up P1 S
Go up D2
Ascension D1 Quad XL