Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

tech news

how to find lost android mobile

चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

टेक न्यूज। आज के जमाने में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या जितनी तेजी से बढ़ी है, उसी अनुपात में स्मार्टफोन का चोरी हो जाना या गुम हो जाना भी आम बात हो गयी है। स्मार्टफोन के चोरी होने या गुम होने से ना सिर्फ पैसों का नुकसान होता है, बल्कि उसमे स्टोर प्राइवेट डाटा के लिक होने का भी डर रहता है। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां रखने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अगर आपका स्मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए, तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे आम बात समझकर नज़रअंदाज करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसे में चोरी हुए फोन को वापस कैसे खोजा (How to find lost android mobile) जा सकता है, इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताएँगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

How to find lost android mobile

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को वापस पाने में Google आपकी मदद कर सकता है। दरअसल स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए Google ने एक ऐसा एप्लिकेशन बना रखा है, जिसके जरिये हम स्मार्टफोन के लोकेशन को ढूंढ सकते हैं। इस एप्लिकेशन का नाम Google Find My Device है, इसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि यह एप्लिकेशन सिर्फ एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए ही है। यह एप्प कैसे काम करता है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें : –

यह भी पढ़ें : – सिर्फ 35,999 रुपये में 16GB RAM के साथ पावरफुल लैपटॉप हुआ लॉन्च, ज़बरदस्त फीचर्स से लैस

How to find lost android mobile

स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन में Google Find My Device इनस्टॉल करें।

इसके बाद Google Find My Device ऐप को ओपन करें। फिर चोरी हुये फोन में लॉग-इन Gmail को Google Find My Device ऐप में लॉग-इन करें।

इसके बाद आपको इस एप्प में चोरी हुए स्मार्टफोन के लाइव लोकेशन की जानकारी मिल जायेगी।

इसके बाद Google Find My Device ऐप में आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे। Play Sound, Secure Device और ERASE Device।

Play Sound ऑप्शन के जरिये आप स्मार्टफोन को रिंग करा सकेंगे, भले ही आपका स्मार्टफोन साइलेंट मोड़ पर क्यों ना हो। Secure Device ऑप्शन के जरिये चोर को मैसेज भेजकर फोन भेजने को कह सकते हैं। तीसरा ऑप्शन Erase Device है, जिससे फोन के जरूरी डॉक्यूमेंट और फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं।

buy cheapest iphone

Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

टेक न्यूज। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple स्मार्टफोन के बजट सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने की तैयारियों में जुट गयी है। रिपोर्ट की माने तो मार्च 2022 के आखिरी तक Apple अपने नए iPhone को लांच कर देगा। Apple अपने नए iPhone को SE3 नाम से बाजार में उतारेगा। iPhone SE3 स्मार्टफोन पुराने iPhone SE स्मार्टफोन का थर्ड जनरेशन मॉडल होगा। Apple के सस्ते (Buy cheapest iphone) स्मार्टफोन की टक्कर Samsung, OnePlus जैसे स्मार्टफोन से होगी। खबरों की मानें तो iPhone SE3 की लॉन्चिंग से Apple के मार्केट शेयर में जोरदार इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए Apple मार्च 2021 में इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, iPhone SE3 CNY 3299 या 399 डॉलर (करीब 29,891 रुपये) होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में नया चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, फोन 5nm A15 बायोनिक के साथ आएगा, जो 5G सपोर्ट करेगा। इसके डिजाइन की बात करें तो, यह iPhone XR के डिजाइन से प्रेरित होगा। हालांकि इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। अपकमिंग iPhone SE3 स्मार्टफोन में के बॉटम और टॉप में बेजल्स काफी कम होंगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, इसकी बॉडी एल्यूमीनियम फ्रेम में आने की संभावना है। यह टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। iPhone SE (2020) थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

xiaomi 11 lite ne 5G discount offer

दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन पर मिल रहा 6000 रूपये की बम्पर छूट, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में मिलेगा

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने हाल ही में Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च किया है, कंपनी का दावा है, की यह स्मार्टफोन सुपर लाइटवेट और अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन है। Xiaomi 11 Lite NE 5G का वज़न महज 158 ग्राम है। कंपनी की तरफ से MI With Diwali सेल में इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रूपये की बम्पर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) छूट दी जा रही है। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड तथा स्टॉक रहने तक ही मान्य है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा 20MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंटकी वास्तविक कीमत 26,999 रूपये है। जो छ्हूत मिलने के baad 20,999 रूपये पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : – अब मिनटों में स्मार्टफोन की बैटरी हो जायेगी फुल चार्ज, 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आएगा रेडमी नोट 11 प्रो

Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer

ग्राहकों को Mi की तरफ से दी जा रही छूट का फायदा सिर्फ Mi India स्टोर से खरीदने पर ही मिलेगी। ऑफर की बात करें तो, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउटं, 1000 रुपये का अतिरिक्त रिवार्ड Mi कूपन और 5000 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों के सामने नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का भी ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप Xiaomi 11 Lite NE 5G की एसेसरीज खरीदते हैं, तो 1500 रूपये का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा। Xiaomi 11 Lite NE 5G की खरीद पर दो साल तक एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज पर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs की बात करें तो, इसमें 6.55 इंच की FHD एमोलेड डॉट डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह HDR 10+, 10-bit और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 4,250mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।

redmi note 11 pro price in India

अब मिनटों में स्मार्टफोन की बैटरी हो जायेगी फुल चार्ज, 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आएगा रेडमी नोट 11 प्रो

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में है। शाओमी के मुताबिक़ रेडमी नोट 11 प्रो 120W सुपरफास्ट चार्जिंग (Redmi Note 11 Pro Price in India) के साथ आएगा, जो इसे कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर देगा। Redmi Note 11 आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय समयानुसार शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस इवेंट में अपने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro+ को लॉन्च करेगी। Redmi Note 11 की अनुमानित कीमत तकरीबन 14 हजार रुपये बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – सावधान – 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है इस लिस्ट में चेक करें

Redmi Note 11 Pro Price in India

Redmi Note 11 सीरीज की कीमतों की बात करे तो, 11 प्रो 6GB + 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत (Redmi Note 11 Pro Price in India) करीब 18700 रुपये हो सकती है। 8GB + 128GB की कीमत करीब 21 हजार रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,400 रुपये रहने का अनुमान है। Redmi Note 11 Pro Plus 8GB + 128GB वेरिएंट की अनुमानित कीमत 25,700 रुपये होगी, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,700 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें : – 28 अक्टूबर से Flipkart Big Diwali Sale होगा शुरू, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिलेगी बम्पर छूट

Redmi Note 11 Specs

Redmi Note 11 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Redmi Note 11 में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।इस स्मार्टफोन ( Redmi Note 11 Pro Price in India) में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Redmi Note 11 Pro Specs

Redmi Note 11 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Redmi Note 11 Pro में फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा।

यह भी पढ़ें : – 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्द ही ख़त्म हो जाएगा ऑफर

Redmi Note 11 Pro Plus

Redmi Note 11 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Redmi Note 11 Pro+ में भी फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मार्टफोन में Dimensity 1200 प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

flipkart big diwali sale offer

28 अक्टूबर से Flipkart Big Diwali Sale होगा शुरू, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिलेगी बम्पर छूट

टेक न्यूज। ई-कॉमर्स वेबसाइटों का त्योहारी सेल ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमेज़ॉन का सेल 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाला है। ऐसे में फ्लिपकार्ट एक बार फिर से Flipkart Big Diwali Sale लेकर आ रहा है, जो 28 अक्टूबर से शुरू होगा। फ्लिपकार्ट का यह सेल प्लस मेम्बरशिप यूजर्स के लिए 27 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा। इस सेल में ग्राहकों को Xiaomi से लेकर Apple तक के स्मार्टफोन्स पर बम्पर डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने 17 से 23 अक्टूबर तक सेल (Flipkart Big Diwali Sale Offer) का आयोजन किया था।

यह भी पढ़ें : – सावधान – 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है इस लिस्ट में चेक करें

Flipkart Big Diwali Sale Offer

Flipkart Big Diwali Sale में मिलने वाले ख़ास ऑफरों की बात करें तो, सेल में उपलब्ध आईफोन, रेडमी 9 पावर, पोको सी31 और ओप्पो रेनो 6 5G जैसे स्मार्टफोन पर SBI बैंक की तरफ से ग्राहकों को 10प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इन स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने चुनिंदा ग्राहकों को स्मार्ट अपग्रेडेशन का ऑप्शन भी दिया है। स्मार्ट अपग्रेडेशन के तहत ग्राहक चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर कीमत का 70% पेमेंट कर उसे खरीद सकते हैं। एक साल ख़त्म होने पर बाकी के 30% पेमेंट करने पर वह प्रोडक्ट ग्राहक का हो जाएगा। ग्राहकों को उसकी जगह किसी और प्रोडक्ट खरीदने की भी छूट दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

Flipkart Big Diwali Sale Offer

इसके अलावा डेस्कटॉप, पावर बैंक, हेडफोन, स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट्स समेत इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को स्मार्ट टीवी सहित अप्लायंसेज पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। आपको बता दें की Flipkart Big Billion Days सेल में Apple iPhone 12 सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस सेल में iPhone 12 और iPhone 12 Mini के लगभग 2 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी।

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

सावधान – 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं है इस लिस्ट में चेक करें

टेक न्यूज। WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर आई है, दरअसल कंपनी की घोषणा के अनुसार 1 नवंबर से कई स्मार्टफोन पर WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा। WhatsApp का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Facebook ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की कुछ स्मार्टफोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एप की सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे। जिसकी वजह से वैसे मोबाइल जो अब एंड्रॉयड और आईओएस के पुराने वर्जन पर रन कर रहे हैं, उन्हें अब WhatsApp की सर्विस नहीं (WhatsApp Wont Work On These Smartphone) दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : – Apple को पछाड़कर पहले नंबर पहुंची यह स्मार्टफोन कंपनी, जानिये कौन बना है नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

कंपनी द्वारा जारी की गई घोषणा के मुताबिक़ वैसे मोबाइल जो एंड्रॉयड ओएस 4.1 और आईओएस 10 के पहले के वर्जन पर काम कर रहे हैं। उन मोबाइल में 1 नवम्बर से WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा। हालांकि एंड्रॉयड ओएस 4.1 और आईओएस 10 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp सही तरीके से काम करता रहेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5.0 शामिल हैं। कुछ स्मार्टफोन में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य डिवाइस शामिल हैं। यदि आपको पता नहीं हैं कि आपके स्मार्टफ़ोन पर कौन सा Android वर्जन चल रहा है, तो आप स्मार्टफ़ोन की सेटिंग में जा सकते हैं। सेटिंग सेक्शन में आप Android वर्जन की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

उन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट, जिन पर 1 नवंबर से वॉट्सएप काम करना बंद कर देगा : –

Apple

iPhone 6S
iPhone 6S Plus
Apple iPhone SE

Samsung

Samsung Galaxy Trend Lite
Galaxy SII
Galaxy Trend II
Galaxy S3 mini
Galaxy core
Galaxy xcover 2
Galaxy ace 2

LG

WhatsApp Wont Work On These Smartphone

LG Lucid 2
Optimus L5 double
Optimus L4 II Double
Optimus F3Q
Optimus f7
Optimus f5
Optimus L3 II Double
Optimus f5
Optimus L5
Optimus L5 II
Optimus L3 II
Optimus L7
Optimus L7 II Double
Optimus L7 II
Optimus f6
Enact
Optimus f3
Optimus L4 II
Optimus L2 II
Optimus Nitro HD and 4X HD

ZTE

ZTE Grand S Flex
Grand X Quad V987
ZTE V956
Big memo

Huawei

Huawei Ascend G740
Ascend D Quad XL
Mate Ascension
Go up P1 S
Go up D2
Ascension D1 Quad XL

top company in smartphone

Apple को पछाड़कर पहले नंबर पहुंची यह स्मार्टफोन कंपनी, जानिये कौन बना है नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

टेक न्यूज। लम्बे समय से पहले नंबर पर काबिज Apple को तगड़ा झटका लगा है, यह दूसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट पर रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys) की जारी की गई रिपोर्ट में Apple पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। वहीं Xiaomi तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में पहले नंबर पर Samsung काबिज हो गई है, इस तरह से सैमसंग अब दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी (Top company in smartphone) हो गई है। यह आंकड़े 2021 के तीसरी तिमाही के हैं। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की स्मार्टफोन शिपमेंट में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ,हालांकि यह गिरावट चिप की कमी की वजह से आयी है।

यह भी पढ़ें : – 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

Top company in smartphone

रिपोर्ट के मुताबिक़ आने वाले समय में चिप निर्माता कम्पनियाँ अपने चिप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले हैं। जिसकी वजह से स्मार्टफोन की कीमतों में ज़बरदस्त वृद्धि होने का अनुमान है। 2021 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत हो चुकी है। जिसकी वजह से Samsung नंबर -1 पर पहुँच गई है। Apple को इस तिमाही में 3 प्रतिशत का ही फायदा हुआ,जिससे वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। Apple का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत और शाओमी का 14 प्रतिशत है. 10 प्रतिशत के साथ वीवो चौथे नंबर पर और 10 प्रतिशत के साथ ओप्पो पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

Top company in smartphone

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार Apple की सफलता का राज 5G सपोर्ट आईफोन है, विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा सेल में दिए गए भारी डिस्काउंट की वजह से भी iPhone की बिक्री बढ़ी है। iPhone 12 और iPhone 13 दोनों में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, दोनों की ही ज़बरदस्त बिक्री हो रही है। इससे पहले इसी साल जून में शाओमी ने पहली बार दुनिया की नंबर स्मार्टफोन कंपनी बनी थी।

JIO free recharge coupon

98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

टेक न्यूज। भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कई कम्पनिया ज़बरदस्त ऑफर लेकर आ रही है। भारत में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली टेलीकॉम कंपनी JIO इस मौके पर कैसे पीछे रहती। JIO एक शानदार ऑफर लेकर आयी है, जिसमे ग्राहकों को 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दिया जाएगा। दरसल Reliance JIO ने JioTogether नाम से एक रेफरल कोड प्रोग्राम चालाया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पुरे भारत में लागू किया जा रहा है। यह एक स्पेशल प्रोग्राम है, जिसका हिस्सा बनाने के बाद आपको JIO की तरफ से 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त (JIO free recharge coupon) में दिया जाएगा। आइये जानते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा।

यह भी पढ़ें : – इस लैपटॉप पर 20 हजार से भी ज़्यादा की छूट, Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही बम्पर छूट

JIO free recharge coupon

Reliance JIO के इस स्पेशल ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को अपने दोस्तों या फिर परिवार के लोगों को Jio नेटवर्क में पोर्ट कराना होगा। या फिर आपको JIO का नया कनेक्शन लेना होगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को JIO की तरफ से रिचार्ज वाउचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही कंपनी एडिश्नल डिस्काउंट वाउचर भी ऑफर कर रही है। पहले रेफरल पर यूजर को 98 रुपए का मुफ्त रिचार्ज दिया जाएगा। जबकि 12वें रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। JIO का यह स्पेशल ऑफर 18 अक्टूबर से लागू है।

यह भी पढ़ें : – फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर छूट, बेहद ही काम कीमत पर मिल रहा है, Flipkart Big Diwali Sale में

JIO free recharge coupon

ऑफर का लाभ कैसे उठायें

  • रेफरल वाउचर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Jio के नए नंबर पर 199 रुपए या फिर 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा।
  • उसके बाद रेफरल कोड शेयर करें, फिर नंबर एक्टिवेट होने पर FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp कर दें।
  • इसके 3 दिनों के अंदर आपको रेफरर का मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होते ही वाउचर नंबर आ जाएगा, जिसे My Jio ऐप पर क्लेम कर सकते हैं।
buy flagship smartin low price

फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर छूट, बेहद ही काम कीमत पर मिल रहा है, Flipkart Big Diwali Sale में

टेक न्यूज। भारत में कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्यौहार आने वाला है, इसे ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट ने Flipkart Big Diwali Sale शुरू किया है। यह सेल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा, इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट समेत सारे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में Apple से लेकर POCO जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर बम्पर छूट (Buy flagship smartin low price) के साथ एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर आप भी नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए कई सारे बेहतर डील लेकर आये हैं। जिन्हे आप बेहद काम कीमतों में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

Buy flagship smartin low price

Motorola Edge 20 Fusion : – मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 10 प्रतिशत डिस्काउंट और 4500 रुपये की स्पेशल छूट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस मोबाइल को 711 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 15,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। Edge 20 Fusion में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Buy flagship smartin low price

POCO F3 GT 5G : – पोको के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर SBI की ओर से 10 प्रतिशत की छूट, 6000 रुपये का स्पेशल प्राइस डिस्काउंट और Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इस स्मार्टफोन को 992 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं। POCO F3 GT 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो MediaTek Dimensity 1200 और 5065mAh की दमदार बैटरी से लैस है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – इस लैपटॉप पर 20 हजार से भी ज़्यादा की छूट, Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही बम्पर छूट

iPhone 12 : – Apple के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पर SBI बैंक की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस मोबाइल पर 11 हजार रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। इस फोन को फोन को 1,846 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है। iPhone 12 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले, 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट A14 Bionic चिप मिलेगी।

buy Xiaomi 11 Lite NE 5G cheap price

64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्द ही ख़त्म हो जाएगा ऑफर

टेक न्यूज। भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां बम्पर डिस्काउंट दे रही है। Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रिक सामान पर जमकर छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदना चाह रहे हैं, तो Amazon आपको शानदार मौका दे रहा है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन पर सेल में बम्पर छूट दी जा रही है। छूट के साथ ही इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना (Buy Xiaomi 11 Lite NE 5G cheap price) चाह रहे हैं, तो बिना देरी किये इसे खरीद लें। आइये आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें : – Xiaomi के दमदार फोन पर मिल रहा है 1250 रूपये की छूट, 48 मेगापिक्सल, 6GB RAM + 128GB के साथ..

Buy Xiaomi 11 Lite NE 5G cheap price

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन को Amazon Great Indian Festival सेल में 26,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसपर 1,500 रुपये के डिस्काउंट समेत Axis और Citi बैंक की तरफ से 2000 रुपये की छूट दी जाएगी। इस तरह से Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन पर आपको कुल मिलाकर 3500 रूपये का ज़बरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को आप नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – 30 हजार रुपये जीतने का मौका दे रहा है अमेजन, कुछ सवालों के जवाब दीजिये,जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी स्क्रीन डॉल्बी विजन और HDR 10+ सपोर्ट करती है। प्रोसेसर में Snapdragon 778G का इस्तेमाल किया गया है। 8GB रैम और 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 4250mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

Buy Xiaomi 11 Lite NE 5G cheap price

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेली-फोटो लेंस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलेगा।