Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

tech guide

iQOO U5x price

10 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा 8GB RAM वाला स्मार्टफोन, 5000mAH बैटरी के साथ दमदार फीचर्स

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने U-सीरीज स्मार्टफोन पेश किया है। स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo T1 5G और iQOO Z6 5G से काफी हद तक मिलता-जुलता है। iQOO U5x में 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB RAM तथा इंटरनल स्टोरेज 128GB दिया गया है। स्मार्टफोन 5000mAH बैटरी के साथ आता है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर (iQOO U5x Price) के साथ AI फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – Airtel के यह 5 “पैसा वसूल” प्लान, 250 रुपए से भी काम कीमत वाले इन प्लान्स के बार में पाएं जानकारी

iQOO U5x Price

iQOO U5x स्मार्टफोन में 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के टॉप पर फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी है। इसका रिजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का HD+ है। स्मार्टफोन का बजट कम रखने की वजह से अन्य बेजल्स की तुलना में थोड़ी मोटी है, जिसके परिणामस्वरूप स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% है। प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 8GB RAM तथा इंटरनल स्टोरेज 128GB दिया गया है, इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – बिजली के खंभों से आपके घर पहुंचेगा High Speed इंटरनेट, जानें सरकार का क्या है प्लान ?

iQOO U5x Price

iQOO U5x स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 13MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। एलईडी फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के अंदर स्थित है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन के वॉटरड्रॉप नॉच में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5000 mAH की बैटरी दिया गया है। यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए केवल 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

iQOO U5x Price

iQOO U5x के कीमत की बात करें, तो चीन में इसके बेस 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 849 (करीब 10,200 रुपये) है। वहीं, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 1,049 (करीब 12,600 रुपये) है। आपको बता दें की इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी भारत में लांच नहीं किया है।

iphone apps price hike

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।