Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

samsung

buy cheapest iphone

Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

टेक न्यूज। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple स्मार्टफोन के बजट सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने की तैयारियों में जुट गयी है। रिपोर्ट की माने तो मार्च 2022 के आखिरी तक Apple अपने नए iPhone को लांच कर देगा। Apple अपने नए iPhone को SE3 नाम से बाजार में उतारेगा। iPhone SE3 स्मार्टफोन पुराने iPhone SE स्मार्टफोन का थर्ड जनरेशन मॉडल होगा। Apple के सस्ते (Buy cheapest iphone) स्मार्टफोन की टक्कर Samsung, OnePlus जैसे स्मार्टफोन से होगी। खबरों की मानें तो iPhone SE3 की लॉन्चिंग से Apple के मार्केट शेयर में जोरदार इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए Apple मार्च 2021 में इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, iPhone SE3 CNY 3299 या 399 डॉलर (करीब 29,891 रुपये) होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में नया चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, फोन 5nm A15 बायोनिक के साथ आएगा, जो 5G सपोर्ट करेगा। इसके डिजाइन की बात करें तो, यह iPhone XR के डिजाइन से प्रेरित होगा। हालांकि इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। अपकमिंग iPhone SE3 स्मार्टफोन में के बॉटम और टॉप में बेजल्स काफी कम होंगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, इसकी बॉडी एल्यूमीनियम फ्रेम में आने की संभावना है। यह टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। iPhone SE (2020) थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

top company in smartphone

Apple को पछाड़कर पहले नंबर पहुंची यह स्मार्टफोन कंपनी, जानिये कौन बना है नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी

टेक न्यूज। लम्बे समय से पहले नंबर पर काबिज Apple को तगड़ा झटका लगा है, यह दूसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट पर रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys) की जारी की गई रिपोर्ट में Apple पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। वहीं Xiaomi तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट में पहले नंबर पर Samsung काबिज हो गई है, इस तरह से सैमसंग अब दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी (Top company in smartphone) हो गई है। यह आंकड़े 2021 के तीसरी तिमाही के हैं। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की स्मार्टफोन शिपमेंट में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है ,हालांकि यह गिरावट चिप की कमी की वजह से आयी है।

यह भी पढ़ें : – 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

Top company in smartphone

रिपोर्ट के मुताबिक़ आने वाले समय में चिप निर्माता कम्पनियाँ अपने चिप की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले हैं। जिसकी वजह से स्मार्टफोन की कीमतों में ज़बरदस्त वृद्धि होने का अनुमान है। 2021 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत हो चुकी है। जिसकी वजह से Samsung नंबर -1 पर पहुँच गई है। Apple को इस तिमाही में 3 प्रतिशत का ही फायदा हुआ,जिससे वह दूसरे नंबर पर खिसक गई है। Apple का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत और शाओमी का 14 प्रतिशत है. 10 प्रतिशत के साथ वीवो चौथे नंबर पर और 10 प्रतिशत के साथ ओप्पो पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : – Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

Top company in smartphone

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार Apple की सफलता का राज 5G सपोर्ट आईफोन है, विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा सेल में दिए गए भारी डिस्काउंट की वजह से भी iPhone की बिक्री बढ़ी है। iPhone 12 और iPhone 13 दोनों में 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, दोनों की ही ज़बरदस्त बिक्री हो रही है। इससे पहले इसी साल जून में शाओमी ने पहली बार दुनिया की नंबर स्मार्टफोन कंपनी बनी थी।

samsung A13 5g specs

SAMSUNG का सबसे सस्ता 5G मोबाइल भारत में हुआ लांच, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन

टेक न्यूज। भारत में 5G टेक्नोलॉजी धरातल पर आने में अभी समय बचा हुआ है। लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां अभी से 5G सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। दिग्गज कंपनी Samsung सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन (Samsung A13 5g specs) लांच करने की तैयारी में है। Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन लांच होने से पहले ही खास स्पेसिफिकेशन, प्राइस डिटेल्स और रेंडर्स ऑनलाइन लिक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को 2022 के शुरूआती महीनों में लांच करने की योजना है। रिपोर्ट के मुताबिक़ हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : – MI ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा Mi Band 6, Mi 11X, Diwali With Mi सेल में 20 लाख स्मार्टफोन बिके

Samsung A13 5g specs

Samsung Galaxy A13 5G के लीक हुए रेंडरर्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लांच हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी वाइड सेंसर, 5 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2mp का डेप्थ सेंसर शामिल है। Samsung फोन के निचले हिस्से में 3.5 mm हेडफोन जैक, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, यह 21 हजार रूपये के करीब होगा।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp पर भूलकर भी ऐसी गलती ना करें, वरना अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक

Samsung A13 5g specs

Samsung Galaxy A13 5g में 6.48 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 1,080×2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। Galaxy A13 5G को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन – 4GB + 64GB और 8GB + 128GB में आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 5,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।