Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

samsung a13 review

samsung A13 5g specs

SAMSUNG का सबसे सस्ता 5G मोबाइल भारत में हुआ लांच, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन

टेक न्यूज। भारत में 5G टेक्नोलॉजी धरातल पर आने में अभी समय बचा हुआ है। लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां अभी से 5G सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। दिग्गज कंपनी Samsung सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन (Samsung A13 5g specs) लांच करने की तैयारी में है। Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन लांच होने से पहले ही खास स्पेसिफिकेशन, प्राइस डिटेल्स और रेंडर्स ऑनलाइन लिक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को 2022 के शुरूआती महीनों में लांच करने की योजना है। रिपोर्ट के मुताबिक़ हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : – MI ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा Mi Band 6, Mi 11X, Diwali With Mi सेल में 20 लाख स्मार्टफोन बिके

Samsung A13 5g specs

Samsung Galaxy A13 5G के लीक हुए रेंडरर्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लांच हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया जाएगा। जिसमें 50MP का प्राइमरी वाइड सेंसर, 5 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2mp का डेप्थ सेंसर शामिल है। Samsung फोन के निचले हिस्से में 3.5 mm हेडफोन जैक, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, यह 21 हजार रूपये के करीब होगा।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp पर भूलकर भी ऐसी गलती ना करें, वरना अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक

Samsung A13 5g specs

Samsung Galaxy A13 5g में 6.48 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 1,080×2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। Galaxy A13 5G को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन – 4GB + 64GB और 8GB + 128GB में आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 5,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।