Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

offers

xiaomi 11T pro 5G price in india

108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च, 17 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज

टेक न्यूज। Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 5 हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह स्मार्टफोन ( Xiaomi 11T Pro 5G Price in india ) महज 17 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगा। फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G की सेल 19 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को अमेजन, Mi.com, Mi home और अन्य ऑफ-लाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : – 599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

Xiaomi 11T Pro 5G Price in india

Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 120Hz डायनमिक रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 480Hz पीक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस है, जो Adreno 660 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

Xiaomi 11T Pro 5G Price in india

Xiaomi 11T Pro 5G के कैमरे की बात करें तो, इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड f/2.2 लेंस दिया गया है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री होगा। साथ ही 5-मेगापिक्सल टेलीमैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh ड्यूल सेल बैटरी दी गई है, जो 120W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन 17 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

Xiaomi 11T Pro 5G Price

8GB + 128GB – 39,999 रुपये

8GB + 256GB – 41,999 रुपये

12GB + 256GB – 43,999 रुपये

bsnl 599 recharge plan

599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

टेक न्यूज। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने “Work From Home” प्लान्स पेश किया है। BSNL का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान की कीमत महज 599 रूपये है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान (BSNL 599 Recharge Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग के साथ ही नेशनल रोमिंग की समेत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग भी मिलेगा। इस प्लान के जरिये BSNL प्राइवेट कंपनियों JIO, Airtel और VI को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

BSNL 599 Recharge Plan

BSNL ने “Work From Home” की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए STV 599 रूपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है। 599 रुपये वाले प्लान में डेली 5 जीबी अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जायेगी। इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान को CTOPUP के जरिए BSNL की वेबसाइट या फिर सेल्फ केयर एक्टिवेशन द्वारा एक्टिवेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

BSNL 599 Recharge Plan

इसके अलावा BSNL ने 251 रुपये वाला “Work From Home”प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, उसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना पडेगा। वही BSNL के 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी।। यह सभी प्लान भारत के सभी सर्किल पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं।

xiaomi 11 lite ne 5G discount offer

दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन पर मिल रहा 6000 रूपये की बम्पर छूट, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में मिलेगा

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने हाल ही में Xiaomi 11 Lite NE 5G लॉन्च किया है, कंपनी का दावा है, की यह स्मार्टफोन सुपर लाइटवेट और अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन है। Xiaomi 11 Lite NE 5G का वज़न महज 158 ग्राम है। कंपनी की तरफ से MI With Diwali सेल में इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रूपये की बम्पर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) छूट दी जा रही है। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड तथा स्टॉक रहने तक ही मान्य है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा 20MP का सेल्फी कैमरा के साथ आता है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंटकी वास्तविक कीमत 26,999 रूपये है। जो छ्हूत मिलने के baad 20,999 रूपये पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : – अब मिनटों में स्मार्टफोन की बैटरी हो जायेगी फुल चार्ज, 120W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आएगा रेडमी नोट 11 प्रो

Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer

ग्राहकों को Mi की तरफ से दी जा रही छूट का फायदा सिर्फ Mi India स्टोर से खरीदने पर ही मिलेगी। ऑफर की बात करें तो, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउटं, 1000 रुपये का अतिरिक्त रिवार्ड Mi कूपन और 5000 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों के सामने नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का भी ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप Xiaomi 11 Lite NE 5G की एसेसरीज खरीदते हैं, तो 1500 रूपये का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा। Xiaomi 11 Lite NE 5G की खरीद पर दो साल तक एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज पर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specs की बात करें तो, इसमें 6.55 इंच की FHD एमोलेड डॉट डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह HDR 10+, 10-bit और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है। Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर (Xiaomi 11 Lite NE 5G discount offer) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन 4,250mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।