Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

night vision camera cctv

night vision camera price in patna

रात के अंधेरे में वीडियो और फोटो लेने वाला कैमरा हुआ लांच, जानिये कीमत और फीचर्स ?

टेक न्यूज। Duovox ने एक ऐसा कैमरा बाजार में उतारा है, जो रात के अँधेरे में भी शानदार क्वालिटी के साथ वीडियो और फोटो लेने में सक्षम है। इस कैमरे में रात के अँधेरे में बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाईट विजन (Night Vision Camera Price in Patna) फीचर्स दिया गया है। इस नए कैमरे को Kickstarter के जरिए क्राउडफंड किया जा रहा है। Duovox ने इस कैमरे को Mate Pro के नाम से बाजार में उतारा है। इसमें 3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, नॉन रिमूवल लैंस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Duovox Mate Pro नाइट विजन कैमरे की कीमत 91,906 रुपये रखी गई है, लेकिन Kickstarter पर इसे 45,876 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – 108 मेगापिक्सल 5G स्मार्टफोन पर मिल रही बम्पर छूट, 8GB रैम फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बजट में फिट

Night Vision Camera Price in Patna

Duovox Mate Pro एक कॉम्पैक्ट कैमरा है, जिसे ट्रेडिशनल इन्फ्रा-रेड नाइट विजन डिवाइस की जगह लेने के लिए बनाया गया है। यह कैमरा उनलोगों के लिए ज़्यादा उपयोगी है, जो रात को अडवेंचरस के शौकीन हैं। इस कैमरे के जरिये हाई क्वालिटी वाले शॉट्स और रंगीन वीडियो लिए जा सकते हैं। आपको बता दें की ट्रेडिशनल इन्फ्रा-रेड नाइट विजन डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आउटपुट करते हैं।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Night Vision Camera Price in Patna

Duovox Mate Pro कैमरे के फीचर्स की बात करें तो, इसमें नॉन रिमूवल लैंस दिया गया है, जिससे इसे कहीं आसानी से स्टोर किया जा सकता है। हालांकि कैमरे में लेंस कैप नहीं दिया गया है, जो एक नेगेटिव फीचर्स है। इस कैमरे के साथ में आपको एक मिनी ट्राइपोड एक मजबूत स्टैंड दिया जा रहा है, जो पॅकेज के साथ ही उपलब्ध है। Duovox Mate Pro के टॉप पर 6 बटन दिए गए हैं, जिसमे पावर, शटर और कुछ शॉर्टकट बटन शामिल है। कैमरे का डाइमेंशन चौड़ाई 11.4cm, गहराई 7.6cm और ऊंचाई 5.4cm हैं।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp पर HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आजमाएं ये ट्रिक

Duovox Mate Pro में 3 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जो कि कैमरा सेटिंग्स और मीनू सेटिंग्स के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर बैकअप के लिए 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज में कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।