MI ग्राहकों को मुफ्त में दे रहा Mi Band 6, Mi 11X, Diwali With Mi सेल में 20 लाख स्मार्टफोन बिके
टेक न्यूज। भारत में त्योहारी सीजन को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी XIAOMI ने Diwali With Mi सेल शुरू किया था। यह सेल 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को टीवी, फोन, और दूसरे गैजेट पर ज़बरदस्त छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन पर मिल रही ज़बरदस्त छूट की वजह से MI मोबाइल्स की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है। शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने मीडिया को बताया की इस सेल (Mi Diwali sale 2021) में अब तक 20 लाख स्मार्टफोन की बिक्री हो चुकी है। बिक्री का यह आंकड़ा महज 4 दिनों का है, सेल ख़त्म होने में अभी भी एक दिन बचा हुआ है।
Mi Diwali sale 2021
शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने बताया की #DiwaliwithMi के साथ रीट्वीट करने वाले यूजर्स को Mi Band 6, 1000 रीट्वीट पर एक Mi Robot Vaccum, और 2000 रीट्वीट पर एक फ्लैगशिप Mi 11X जीतने का मौका मिलेगा। हालांकि विजेता का चयन लकी ड्रॉ के जरिये किया जाएगा। इस सेल की सफलता पर शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ग्राहकों को शुक्रिया अदा करते हुए यह जानकारी दी। सेल के अनुसार चुनिंदा स्मार्टफोन पर 19 हजार रूपये तक की छूट दी जा रही है। शियोमी 11 लाइट NE 5G को 8,750 रुपये के डिस्काउंट पर दिया जा रहा है।
Mi Diwali sale 2021
इस सेल में Mi 11 को अब तक की सबसे कम कीमत 19,499 रुपये में दिया जा रहा है। Mi 11 Pro पर बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस स्मार्टफोन पर 18 हजार रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 29 हजार रूपये हो जाएगी। इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है। हालांकि यह एक्सचेंज ऑफर सभी क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है।