Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

jio recharge offers today

JIO free recharge coupon

98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दे रहा JIO, जानिये कैसे मिलेगा आपको यह ऑफर

टेक न्यूज। भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए कई कम्पनिया ज़बरदस्त ऑफर लेकर आ रही है। भारत में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाली टेलीकॉम कंपनी JIO इस मौके पर कैसे पीछे रहती। JIO एक शानदार ऑफर लेकर आयी है, जिसमे ग्राहकों को 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त में दिया जाएगा। दरसल Reliance JIO ने JioTogether नाम से एक रेफरल कोड प्रोग्राम चालाया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पुरे भारत में लागू किया जा रहा है। यह एक स्पेशल प्रोग्राम है, जिसका हिस्सा बनाने के बाद आपको JIO की तरफ से 98 और 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त (JIO free recharge coupon) में दिया जाएगा। आइये जानते हैं, इसके लिए आपको क्या करना होगा।

यह भी पढ़ें : – इस लैपटॉप पर 20 हजार से भी ज़्यादा की छूट, Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही बम्पर छूट

JIO free recharge coupon

Reliance JIO के इस स्पेशल ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को अपने दोस्तों या फिर परिवार के लोगों को Jio नेटवर्क में पोर्ट कराना होगा। या फिर आपको JIO का नया कनेक्शन लेना होगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को JIO की तरफ से रिचार्ज वाउचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही कंपनी एडिश्नल डिस्काउंट वाउचर भी ऑफर कर रही है। पहले रेफरल पर यूजर को 98 रुपए का मुफ्त रिचार्ज दिया जाएगा। जबकि 12वें रेफरल पर 349 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। JIO का यह स्पेशल ऑफर 18 अक्टूबर से लागू है।

यह भी पढ़ें : – फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर छूट, बेहद ही काम कीमत पर मिल रहा है, Flipkart Big Diwali Sale में

JIO free recharge coupon

ऑफर का लाभ कैसे उठायें

  • रेफरल वाउचर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Jio के नए नंबर पर 199 रुपए या फिर 249 रुपए का पहला रिचार्ज करना होगा।
  • उसके बाद रेफरल कोड शेयर करें, फिर नंबर एक्टिवेट होने पर FRIEND लिखकर 7977479774 पर WhatsApp कर दें।
  • इसके 3 दिनों के अंदर आपको रेफरर का मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा।
  • प्रोसेस पूरा होते ही वाउचर नंबर आ जाएगा, जिसे My Jio ऐप पर क्लेम कर सकते हैं।