WhatsApp पर HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आजमाएं ये ट्रिक,
टेक न्यूज। WhatsApp मैसेजिंग एप्प के रूप में इस्तेमाल करने के मामले में यूजर्स के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है। यह ऍप्लिकेशन सिर्फ मुफ्त में टेक्स्ट मैसेज भेजने की ही सुविधा नहीं देता है, बल्कि इसके जरिये HD Quality ऑडियो, वीडियो और पैसे भी भेज सकते हैं। यूजर्स को अपने साथ बनाये रखने के लिए यह मैसेजिंग एप्प नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हालांकि इस एप्प की कई सारी खूबियां हैं, इसके बावजूद इसमें कई कमियां भी हैं। जिसमे सबसे प्रमुख कमी है HD Quality में किसी को फोटो भेजना। दरअसल WhatsApp फाइलों को जल्दी भेजने के लिए उसे 70 प्रतिशत तक कम्प्रेस कर देता है। जिससे इमेज की क्वालिटी खराब हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने से आप HD Quality की फोटो किसी को भी भेज (How to send hd pic in whatsApp) सकते हैं।
यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम
How to send hd pic in whatsApp
WhatsApp के द्वारा HD Quality फोटो भेजने के लिए Document फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइये आपको बताते हैं स्टेप बाई स्टेप।
सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन कर लें।
जिसे HD Quality में फोटो भेजना है, उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर लें।
जिस कॉन्टैक्ट को भेजना है, उसका चैट ओपन कर लें। चैट स्क्रीन में आपको सबसे नीचे कैमरा आइकन के बगल में एक पेपर क्लिप जैसा आइकन दिखाई देगा।
How to send hd pic in whatsApp
पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें, आइकन की एक लिस्ट दिखाई देगी। वहां Documents ऑप्शन पर क्लिक करें।
Documents ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।
अगर आपको वह फोटो नज़र नहीं आ रही है, तो Other Documents पर क्लिक करें। वहाँ आपके सामने फ़ोन में सारी फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे।
जिस फोल्डर में आपने फोटो सेव किया है उसे ओपन करें और उस फोटो को सेलेक्ट कर सेंड बटन पर क्लिक कर दें।