Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

how to save internet data and use it later

how to save internet data on mobile

WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

टेक न्यूज। डिजिटल भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। हालांकि तेज इंटरनेट डाटा ने यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है, तो वहीँ इंटरनेट से डाउनलोड की जाने वाली फाइलों की वजह से स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या भी आ खड़ी हुई है। खासकर WhatsApp मैसेजिंग एप्प इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फोन स्टोरेज और ज़्यादा इंटरनेट डाटा की खपत की समस्या झेलनी पड़ती है। हालांकि WhatsApp की Setting में कुछ बदलाव कर इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। तो आइये आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक्स बताते हैं, जिसके बाद आपको भी अपने स्मार्टफोन में स्टोरेज (How to save internet data on mobile) की समस्या से निजात दिला देगा।

यह भी पढ़ें : – 30 हजार रुपये जीतने का मौका दे रहा है अमेजन, कुछ सवालों के जवाब दीजिये,जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

How to save internet data on mobile

दरअसल वॉट्सऐप (WhatsApp) बहुत सारे मीडिया कंट्रोल के साथ आता है। इस एप्लिकेशन में यूजर्स अपने हिसाब से फोटोज, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया को कंट्रोल कर सकते हैं। इंटरनेट डाटा की सबसे ज़्यादा खपत इस एप्प में आने वाली वीडियो डाउनलोड करने में होती है। आमतौर पर WhatsApp रिसीव होने वाली सभी फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करता है, और उसे स्मार्टफोन के गैलरी में सेव करता है। जिसकी वजह से इंटरनेट डाटा और फ़ोन स्टोरेज दोनों की ही खपत होती है। आप इसे Setting में बदलाव कर बंद कर सकते हैं, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें : –

How to save internet data on mobile

सबसे पहले WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन कर लें।

WhatsApp में सबसे ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।

वहाँ आपको सेटिंग दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टोरेज एंड डेटा पर टैप करें और मीडिया ऑटो-डाउनलोड सेक्शन में जाएं।

मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते समय सभी बॉक्स पर से टिक को हटा दें।

Wifi से कनेक्ट होने पर — सभी बॉक्स पर से टिक को हटा दें।

रोमिंग के समय — सभी बॉक्स पर से टिक को हटा दें।