Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

free government internet service

free broadband service

Free ब्रॉडबैंड – 4 महीने के लिए BSNL मुफ्त में दे रहा ब्रॉडबैंड सर्विस, जानिये कैसे मिलेगा ये ऑफर

टेक न्यूज। BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी की घोषणा के मुताबिक़ BSNL ने अपने ग्राहकों को 4 महीने तक फ्री में ब्रॉडबैंड सर्विस (Free Broadband Service) देने का फैसला किया है। हालांकि इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो भारत फाइबर (Bharat Fibre) और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) के पहले से ही ग्राहक हैं। BSNL का यह ऑफर बीएसएनएल लैंडलाइन (BSNL Landline) और ब्रॉडबैंड ओवर वाई-फाई (BBoWiFi ) ग्राहकों के लिए भी लागू है। साथ ही अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर अपने सभी सर्किलों में समान टैरिफ की पेशकश करने के लिए अपनी भारत फाइबर (Bharat Fibre) योजनाओं को अलग से नियमित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : – 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्द ही ख़त्म हो जाएगा ऑफर

Free Broadband Service

कंपनी की घोषणा के मुताबिक़ BSNL अपने भारत फाइबर, DSL, लैंडलाइन और BBoWiFi ग्राहकों को 36 महीने के किराए का एक साथ भुगतान करने पर चार महीने की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा दे रहा है। दरअसल BSNL के नए प्लान के अनुसार अगर आप एक साथ 36 महीने के लिए एडवांस पेमेंट करते हैं, तो कम्पनी की तरफ से आपको 4 महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान की जायेगी। साथ ही अगर आप 24 महीने के लिए एडवांस पेमेंट करते हैं, तो आपको 3 महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान की जायेगी। इसके अलावा 12 महीने के लिए एडवांस पेमेंट करने पर 1 महीने के लिए मुफ्त में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें : – दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

Free Broadband Service

मौजूदा ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए BSNL के टॉल फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें की BSNL ने शुरुआत में इस ऑफर को सिर्फ महाराष्ट्र सर्कल में ब्रॉडबैंड सर्विस मुफ्त में देने की घोषणा की थी। लेकिन कम्पनी ने इसे अब अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर पुरे देश में लागू कर दिया है।