Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

buy cheapest iphone

buy cheapest iphone

Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

टेक न्यूज। टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple स्मार्टफोन के बजट सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने की तैयारियों में जुट गयी है। रिपोर्ट की माने तो मार्च 2022 के आखिरी तक Apple अपने नए iPhone को लांच कर देगा। Apple अपने नए iPhone को SE3 नाम से बाजार में उतारेगा। iPhone SE3 स्मार्टफोन पुराने iPhone SE स्मार्टफोन का थर्ड जनरेशन मॉडल होगा। Apple के सस्ते (Buy cheapest iphone) स्मार्टफोन की टक्कर Samsung, OnePlus जैसे स्मार्टफोन से होगी। खबरों की मानें तो iPhone SE3 की लॉन्चिंग से Apple के मार्केट शेयर में जोरदार इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए Apple मार्च 2021 में इवेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : – मुफ्त में लैपटॉप दे रही है योगी सरकार, जानिये कैसे करें ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, iPhone SE3 CNY 3299 या 399 डॉलर (करीब 29,891 रुपये) होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में नया चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, फोन 5nm A15 बायोनिक के साथ आएगा, जो 5G सपोर्ट करेगा। इसके डिजाइन की बात करें तो, यह iPhone XR के डिजाइन से प्रेरित होगा। हालांकि इसमें इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। अपकमिंग iPhone SE3 स्मार्टफोन में के बॉटम और टॉप में बेजल्स काफी कम होंगे।

यह भी पढ़ें : – 15 दिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करें, पसंद नहीं आने पर कंपनी को कर दें वापस, फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर

Buy cheapest iphone

iPhone SE3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, इसकी बॉडी एल्यूमीनियम फ्रेम में आने की संभावना है। यह टच-आईडी सेंसर/होम बटन की सुविधाओं से लैस होगा। iPhone SE (2020) थर्ड जनरेशन न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।