Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

bsnl validity recharge plans

bsnl 197 recharge plan

197 रूपये में पाएं 5 महीने की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डेटा समेत ये मुफ्त फायदे, जानिये क्या मिलेगा ?

टेक न्यूज। टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास एक भी प्लान ऐसा नहीं है, जिसमे डेली 2GB डेटा के साथ ही 5 महीने की वैलिडिटी (BSNL 197 Recharge Plan) मिलती हो। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 197 रूपये का प्लान लांच किया है, जिसकी वैलिडिटी 150 दिनों की है। इस प्लान में BSNL ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। मार्केट में इतना शानदार ऑफर आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। आइये आपको विस्तार से बताते हैं, BSNL 197 Recharge के बारे में।

यह भी पढ़ें : – एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डॉक्युमेंट पर कैसे करें E-Sign, जानिये पुरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

BSNL 197 Recharge Plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में 197 रुपये में नया प्री-पेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान को BSNL प्री-पेड रिचार्ज वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि यह रिचार्ज प्लान कुछ नियम एवं शर्तों के साथ आता है। दरअसल इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। लेकिन 18 दिनों बाद स्पीड लिमिट घटकर 40Kbps रह जाएगी, जो कि 150 दिनों तक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : – मात्र 6 हजार रूपये में मिल रहा है iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में भी धांसू

BSNL 197 Recharge Plan

18 दिनों के बाद आउटगोइंग कॉल करने के लिए आपको टॉप-अप रिचार्ज करवाना पडेगा। हालांकि इनकमिंग कॉल 150 दिनों तक आती रहेगी। इसके अतिरिक्त यूजर को मुफ्त SMS की सुविधा मिलती रहेगी। यह रिचार्ज प्लान्स उन ग्राहकों के लिए फ़ायदेमंद है, जिन्हे ज़्यादा आउटगोइंग कॉल नहीं करना होता है। साथ ही रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की होने की वजह से इनकमिंग कॉल के लिए हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।