Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

bsnl broadband plans

best broadband plan for home

मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

टेक न्यूज। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए ऐसे-ऐसे ऑफर लेकर आती है, जो प्राइवेट कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है। BSNL ने ऐसा ही एक धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जो मौजूदा समय में कोई भी टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही है। भरता फाइबर के नाम से BSNL अपनी ब्रॉडबैंड सेवा देती है। कंपनी के नए ऑफर के अनुसार महज 30 रूपये की कीमत पर आप 3300GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान पर 90% की ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर (Best broadband plan for home) कर रही है। हालांकि ग्राहकों को यह छूट सिर्फ पहले महीने के बिल पर ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – रिलायंस जिओ के सस्ते प्लान ने Airtel-VI की उड़ाई नींद, 75GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो फ्री

Best broadband plan for home

BSNL के 449 रूपये वाले प्लान में यूजर्स को 3300GB (3TB) डेटा दिया जाता है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इस प्लान में 30MBPS की स्पीड ऑफर की जा रही है। डेटा लिमिट ख़त्म हो जाने के बाद 30MBPS की स्पीड घटकर 2MBPS रह जायेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें : – मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर

Best broadband plan for home

BSNL के नए ऑफर के अनुसार कंपनी अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 90 फीसदी छूट ऑफर कर रही है। इस तरह से अगर 449 रूपये वाले प्लान पर 90% की छूट मिलने के बाद यह 44.9 रूपये का हो जाता है। हालांकि इसपर GST आपको अलग से देना होगा। फिर भी यह प्लान आपको 45 रूपये प्लस GST में मिल जाता है। आप इस ऑफर का लाभ 599 रुपये, 799 रुपये, 1277 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 4499 रुपये के प्लान पर भी ले सकेंगे।

bsnl broadband plans

300 Mbps की स्पीड के साथ 6500 GB डेटा 30 दिनों के लिए बेहद कम कीमत पर, BSNL का धांसू ब्रॉडबैंड प्लान

टेक न्यूज इंटेरनेट पर बढ़ती निर्भरता की वजह से हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इंटरनेट ने एक अलग ही जगह बना ली है। आज के समय में वर्क फ्रॉम होम हो या ऑनलाइन स्टडी इन सभी के लिए हमें तेज इंटरनेट के साथ अधिक डाटा की जरुरत पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक धांसू प्लान (BSNL Broadband Plans) लेकर आयी है। इस धमाकेदार प्लान में यूजर्स को 300MBPS की स्पीड के साथ 6500GB डाटा मुफ्त मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक मुफ्त फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।

यह भी पढ़ें : – 28 नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी देना होगा टेलीकॉम कंपनियों को, ग्राहकों के हित में ट्राई का बड़ा फैसला

BSNL Broadband Plans

BSNL BHARAT FIBER ग्राहकों को यह प्लान 4499 रुपये प्रति माह के खर्च पर ऑफर कर रहा है। इस प्लान की ज़्यादा कीमत होने की वजह है, इसमें ज़्यादा मात्रा में मिलने वाला डाटा। हालाँकि इतना ज़्यादा कीमत होने के बाद भी इसमें आपको ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट नहीं मिलता है, जो इस प्लान की सबसे बड़ी खामी है। 6500GB डाटा की लिमिट ख़त्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 40MBPS/S रह जायेगी। इसके अलावा भी BSNL के दो प्लान है, जिनकी कीमत क्रमशः 1499 रुपये और 2499 रुपये है। ये दोनों प्लान 300 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। हालाँकि इसमें डेटा लिमिट 4TB और 4TB है।

यह भी पढ़ें : – JIO को टक्कर देने के लिए Google ने Airtel से हाथ मिलाया, 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी Google

BSNL Broadband Plans

अगर BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान की तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी JIO और Airtel के साथ की जाए, तो ग्राहकों को निराशा हाथ लगती है। दरअसल इससे बेहद कम कीमत पर JIO और Airtel अपने ब्रॉडबैंड प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराते हैं। इन दोनों कंपनी में ग्राहकों को 1GBPS की स्पीड के साथ ही ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट भी मिल जाते हैं, जो BSNL नहीं देता है।