Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

bsnl broadband plan for one year bsnl broadband plan for home

best broadband plan for home

मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

टेक न्यूज। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए ऐसे-ऐसे ऑफर लेकर आती है, जो प्राइवेट कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है। BSNL ने ऐसा ही एक धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जो मौजूदा समय में कोई भी टेलीकॉम कंपनी नहीं दे रही है। भरता फाइबर के नाम से BSNL अपनी ब्रॉडबैंड सेवा देती है। कंपनी के नए ऑफर के अनुसार महज 30 रूपये की कीमत पर आप 3300GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान पर 90% की ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर (Best broadband plan for home) कर रही है। हालांकि ग्राहकों को यह छूट सिर्फ पहले महीने के बिल पर ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – रिलायंस जिओ के सस्ते प्लान ने Airtel-VI की उड़ाई नींद, 75GB डेटा के साथ नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो फ्री

Best broadband plan for home

BSNL के 449 रूपये वाले प्लान में यूजर्स को 3300GB (3TB) डेटा दिया जाता है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इस प्लान में 30MBPS की स्पीड ऑफर की जा रही है। डेटा लिमिट ख़त्म हो जाने के बाद 30MBPS की स्पीड घटकर 2MBPS रह जायेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें : – मोटोरोला ने 4GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन किया लांच, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर

Best broadband plan for home

BSNL के नए ऑफर के अनुसार कंपनी अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर 90 फीसदी छूट ऑफर कर रही है। इस तरह से अगर 449 रूपये वाले प्लान पर 90% की छूट मिलने के बाद यह 44.9 रूपये का हो जाता है। हालांकि इसपर GST आपको अलग से देना होगा। फिर भी यह प्लान आपको 45 रूपये प्लस GST में मिल जाता है। आप इस ऑफर का लाभ 599 रुपये, 799 रुपये, 1277 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 4499 रुपये के प्लान पर भी ले सकेंगे।