Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

bsnl 599 prepaid plan details

bsnl 599 recharge plan

599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

टेक न्यूज। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने “Work From Home” प्लान्स पेश किया है। BSNL का वर्क फ्रॉम होम स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान की कीमत महज 599 रूपये है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 5GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान (BSNL 599 Recharge Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। इस प्लान में मुफ्त वॉइस कॉलिंग के साथ ही नेशनल रोमिंग की समेत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर मुफ्त वॉइस कॉलिंग भी मिलेगा। इस प्लान के जरिये BSNL प्राइवेट कंपनियों JIO, Airtel और VI को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

BSNL 599 Recharge Plan

BSNL ने “Work From Home” की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए STV 599 रूपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है। 599 रुपये वाले प्लान में डेली 5 जीबी अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है, डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जायेगी। इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान को CTOPUP के जरिए BSNL की वेबसाइट या फिर सेल्फ केयर एक्टिवेशन द्वारा एक्टिवेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

BSNL 599 Recharge Plan

इसके अलावा BSNL ने 251 रुपये वाला “Work From Home”प्लान भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, उसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराना पडेगा। वही BSNL के 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की रहेगी।। यह सभी प्लान भारत के सभी सर्किल पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं।