Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

6GB रैम वाला टेक्नो स्मार्टफोन कीमत 8 हजार से कम

6gb ram smartphon in 8k

8 हजार से भी कम कीमत में 6GB रैम के साथ मिलता है यह स्मार्टफोन, जानिये फोन के फीचर्स और कीमत

टेक न्यूज। भारतीय बाजार में आज भी ऐसे स्मार्टफोन की मांग ज़्यादा है, जिसमे ज़्यादा फीचर्स मिलने के साथी ही बेहद किफायती भी हो। इस कैटेगरी के ग्राहकों को लुभाने के लिए कई दिग्ग्गज कम्पनियाँ बजट स्मार्टफोन लांच कर रही है। इसी कड़ी में टेक्नो कंपनी ने स्पार्क स्मार्टफोन को इस महीने के अंत तक लांच करने की योजना बना रहा है। कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक स्पार्क स्मार्टफोन “फ्लैगशिप-ग्रेड” स्पेसिफिकेशंस होंगे, लेकिन कीमत 8 हजार से भी कम (6GB RAM Smartphon in 8k) रहेगी। यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ आएगा, जो मौजूदा समय में इस कीमत पर किसी भी स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : – VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त

6GB RAM Smartphon in 8k

Tecno कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Spark सीरीज हैंडसेट को इस महीने भारत में लॉन्च करेगा, यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कुछ ख़ास डिटेल्स के बारे में नहीं बताया है। फिर भी लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 6GB रैम दिया जाएगा। जो 8 हजार की कीमत वाले किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है। इसके अलावा हाल ही में घोषित स्पार्क सीरीज स्मार्टफोन, Tecno Spark 8C, भारत में अभी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – RealMe के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ज़बरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर स्टॉक रहने तक ही..

6GB RAM Smartphon in 8k

आपको बता दें, की जनवरी 2022 में Techno कंपनी ने Tecno Pop 5 LTE, Tecno Pop 5 Pro और Tecno Pova Neo को भारत में क्रमश: 12 जनवरी, 19 जनवरी और 20 जनवरी को लॉन्च किया था। Tecno Pop 5 LTE और Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में 6.52 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलते हैं। वहीं Tecno Pova Neo 6.8-इंच HD+ DotNotch डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G25 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।