VI के इस प्लान में कभी ख़त्म नहीं होता इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ OTT सर्विस भी मुफ्त
टेक न्यूज। डिजिटल इंडिया में यूजर्स द्वारा इंटरनेट डाटा की खपत कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट डेटा की लिमिट से परेशान हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। दरअसल इंटरनेट द्वारा काम करते समय मन में हमेशा ये दर बैठा रहता है, की इंटरनेट डाटा कहीं ख़त्म ना हो जाए। बाजार में उपलब्ध मोबाइल रिचार्ज प्लान डेली लिमिट के साथ आते हैं, डेली लिमिट डाटा ख़त्म होते ही स्पीड घटकर ख़त्म हो जाती है। अगर आप भी तेज इंटरनेट के साथ बिना लिमिट (VI Cheapest Data Plan) के इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह प्लान आपके काम का हो सकता है। VI के इस प्लान को इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट प्लान माना जा सकता है, क्यूंकि कोई दूसरी कंपनी इस तरह का प्लान पेश नहीं करती है।
VI Cheapest Data Plan
दरअसल, VI का यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए हैं। इसमें अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो, VI का 699 रुपये का प्लान सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इस प्लान की सबसे ख़ास बात यह है, की इसमें यूजर्स को सच में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानी की इस प्लान में डेली लिमिट जैसा कोई ऑप्शन नहीं है। आप जितना मर्जी चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को महीने में मात्र 100SMS ही मिलेंगे।
VI Cheapest Data Plan
VI के 699 रूपये वाले प्लान में कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) बेनिफिट भी शामिल हैं। OTT बेनिफिट्स में आपको अमेजन प्राइम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रूपये सालाना है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को वीआई के स्वयं के OTT प्लेटफॉर्म वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस भी मिलता है।