Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

मोबाइल फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

how to speed up slow smartphone

स्लो काम करने लगा है स्मार्टफोन, इस टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं स्मार्टफोन की स्पीड

टेक न्यूज। स्मार्टफोन हमारी ज़िन्दगी में इस कदर शामिल हो चुका है, की इसके बिना अब किसी काम की कल्पना करना भी मुश्किल है। स्मार्टफोन पर हमारी बढ़ती निर्भरता कई बार हमें मुसीबत में डाल देती है। दरअसल कई बार हमें कहीं पैसे भेजना होता है, उसी दौरान स्मार्टफोन हैंग कर जाता है, तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल करते रहने की वजह से वह स्लो हो जाती है, या कभी-कभी हैंग भी करने लग जाती है। इन्हीं परेशानियों से छुटकारा (How to Speed up slow Smartphone) पाने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स फॉलो करें।

यह भी पढ़ें : – 599 रुपए में डेली 5GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी, साथ ही मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी..

How to Speed up slow Smartphone

स्मार्टफोन स्मूद काम करे इसके लिए सबसे पहले हमें स्मार्टफोन से फ़ालतू के एप्लिकेशन को डिलीट करना होगा। स्मार्टफोन को फास्ट प्रोसेस करने के लिए कुछ एप्लिकेशन दिए जाते हैं, क्लीनर, सिक्योरिटी या बूस्ट स्पीड जैसे एप्लिकेशन इसमें मदद करते हैं। इन एप्लिकेशन पर जब आप क्लीन करते हैं, तो यह एप्लिकेशन आपके फोन से फ़ालतू पड़े फाइलों को क्लीन करता है। साथ ही यह आपको डीप क्लीन करने का भी ऑप्शन देता है। वहाँ एप्प वाले सेक्शन पर क्लिक करें, वहां एप्लिकेशन की साइज़ तथा किस एप्लिकेशन को आप लम्बे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं यह भी बताएगा।

यह भी पढ़ें : – 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Xiaomi 11T Pro 5G भारत में लॉन्च, 17 मिनट में हो जाएगा फूल चार्ज

How to Speed up slow Smartphone

यहां उन एप्लिकेशन के बारे में भी बताया जाएगा, जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं। जिन एप्लिकेशन को आप ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें डिलीट कर दें। ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज खाली होगी, जो स्मार्टफोन के वर्क प्रोसेस को फास्ट करने में मदद करेगी। फ़ालतू के एप्प डिलीट होने से RAM भी फ्री होगा, जिससे स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर बढ़ जायेगी। साथ ही बैकग्राउंड में किसी भी एप्प को खोलकर ना रखें, इसकी वजह से भी स्मार्टफोन हैंग करते हैं।

यह भी पढ़ें : – OnePlus 9RT स्मार्टफोन पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 4 हजार से भी ज़्यादा के डील्स और ऑफर

How to Speed up slow Smartphone

इसके अलावा स्मार्टफोन के Home Screen को क्लीन रखें, Live Wallpaper, मौसम, समाचार जैसे विजेट काफी RAM कंज्यूम करते हैं, इन्हे बंद रखें। साथ ही सिस्टम में जमा हो रही जंक फाइलों को भी डिलीट करते रहे। एप्प्स का बार-बार इस्तेमाल करते रहने से उनके cache स्टोर होने लगते हैं, जो स्मार्टफोन को धीमा कर देते हैं। ऐप का cache डिलीट करने के लिए यूजर्स को Settings>Apps में जाने की जरूरत है। जरूरी ऐप को चुनकर ‘Clear cache’ बटन पर क्लिक करना होगा।