Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

ब्लैक शार्क 5 प्रो बैटरी

black shark 5 pro discount offer

16GB RAM, 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ लांच, 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

टेक न्यूज। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैक शार्क ने बुधवार को अपना नया गेमिंग मोबाइल लांच कर दिया। इस स्मार्टफोन को फ्रेश डिजाइन के साथ ही दमदार हार्डवेयर के साथ बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका फास्ट चार्जिंग सिस्टम है। कंपनी के दावे के अनुसार यह स्मार्टफोन (Black Shark 5 Pro Discount Offer) महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 5 प्रो को 3 वेरिएंट में उतारा है। पहला 8GB+256GB, दुसरा 12GB+256GB तथा 16GB+512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है, इसे 2 अप्रैल से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : – 11GB RAM, 64MP कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, कीमतें जानकर रह जाएंगे हैरान

Black Shark 5 Pro Discount Offer

Black Shark 5 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400 x 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ आता है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एक OLED पैनल है जिसमें मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 निट्स ​​​​है। इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1.07 बिलियन कलर्स हैं। स्क्रीन में 720Hz टच सैंपलिंग रेट है और इसमें डुअल-जोन प्रेशर-सेंसिटिव स्क्रीन है, जो गेमर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। डिस्प्ले में SGS ब्लू-रे सर्टिफिकेशन और 8.3ms मल्टी-फिंगर टच रिस्पॉन्स डिले भी है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

Black Shark 5 Pro Discount Offer

Black Shark 5 Pro स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो, इसमें 108MP सैमसंग S5KHM2 मेन लेंस, 13MP OmniVision OV13B10 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP सैमसंग S5K5E9 टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। सेल्फी के लिए 16MP का OmniVision OV16A1Q सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन की फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जिसे 16GB तक LPDDR5 और 512GB डिस्क एरे 2.0 के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : – मात्र 45 रूपये में 3300GB इंटरनेट डेटा, यह कंपनी दे रही 90% की छूट, ऐसा ऑफर फिर कभी नहीं मिलेगा

Black Shark 5 Pro Discount Offer

स्मार्टफोन में 4650mAh की बैटरी दी गयी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी के दावे के अनुसार इसे महज 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Black Shark 5 Pro के कीमत की बात करें तो, 8GB+256GB वेरिएंट (लगभग 50,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट (लगभग 56,000 रुपये) तथा 16GB+512GB वेरिएंट (लगभग 66,000 रुपये) है।