Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी

iphone apps price hike

टेक न्यूज। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपने iPhone यूजर्स को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल iPhone यूजर्स को अब एप्लिकेशन इस्तेमाल करने के अब पहले से ज़्यादा पैसे (iPhone apps price hike) देने होंगे, तभी आप एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों में iPhone निर्माता कंपनी Apple कुछ देशों में अपने ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इस बाबत Apple ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी शेयर की है। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : – चोरी हो चुके स्मार्टफोन को भी ढूंढ निकालेगा यह एप्पलीकेशन, अपने फ़ोन में रखना ना भूले इसे

iPhone apps price hike

Apple ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके मुताबिक़ कंपनी के बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर पर एप्लिकेशन मंहगे होने जा रहे हैं। कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है। इन देशों में वैट (उस क्रम में) क्रमशः 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा है। ज़्यादा टैक्स लगने की वजह से इन देशों में ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य की वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कई देशों में एप की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा, लेकिन आय को निम्नलिखित कर परिवर्तनों को दर्शाने के लिए समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : – Apple सस्ते iPhone करेगी लांच, बस इतनी होगी कीमत! यहां जानें लॉन्च डेट

iPhone apps price hike

इसके अलावा कंपनी ने बताया की ऑस्ट्रिया में ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के लिए अस्थायी कमी के बाद वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 10% से घटाकर 5% कर दी गई है। लातविया में भी ई-पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 21% से घटाकर 5% की गई है। इसके अलावा रोमानिया में भी ई-पुस्तकों, ऑडियो पुस्तकों और ई-प्रकाशनों के लिए वैल्यू-एडेड टैक्स की दर 19% से घटाकर 5% की गई है। इन सबके अलावा बहामास में वैल्यू-एडेड टैक्स को 12% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा।

AUTHOR

RELATED NEWS

One response to “iPhone यूजर्स को Apple कंपनी ने दिया झटका, एप्लिकेशन समेत कई सर्विसेज की कीमतों में करेगा बढ़ोतरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *