WhatsApp पर भूलकर भी ऐसी गलती ना करें, वरना अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक
टेक न्यूज। भारत में मैसेजिंग एप्प WhatsApp के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है, इसके बिना किसी स्मार्टफोन की कल्पना करना भी बेकार है। WhatsApp मैसेजिंग एप्प का उपयोग ज़्यादातर लोग मैसेज और वीडियो भेजने में करते हैं। हालांकि इस एप्प का कई बार लोग दुरूपयोग भी करते हैं। ऐसे में WhatsApp ने उन यूजर्स के एकाउंट को ब्लॉक (Reason behind blocked on whatsapp) करना शुरू कर दिया है, जो इसका दुरूपयोग करते हैं। WhatsApp द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार 20 लाख 70 हजार से भी ज़्यादा एकाउंट को ब्लॉक किया गया है। यह आंकड़ा मात्र अगस्त महीने का बताया जा रहा है। WhatsApp इस्तेमाल करते समय कई सावधानियां बरतनी पड़ती है, वरना आपकी एक छोटी सी भूल WhatsApp एकाउंट को हमेशा के लिए बंद करा सकती है, आइये जाते हैं कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए।
Reason behind blocked on whatsapp
WhatsApp अकाउंट बंद होने की सबसे बड़ी वजह ज़्यादा मात्रा में किसी मैसेज को फॉरवर्ड या सेंड करना है। कम्पनी के अधिकारी ने बताया की हम यूजर्स की एक्टिविटी को मॉनिटर करते रहेत हैं। अगर किसी यूजर्स द्वारा हार्मफुल मैसेज भेजा जाता है, या फिर अनवांटेड मैसेज करते हैं। वैसे यूजर्स के अकाउंट को हमारा सिस्टम ब्लॉक कर देता है। साथ ही जो यूजर्स ज़्यादा मरता में मैसेज भेजने लगते हैं, उनके अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया जाता है।
Reason behind blocked on whatsapp
WhatsApp कंप्लायंस डेटा से पता चला है कि अगस्त के दौरान उसे अकाउंट सपोर्ट (105), बैन अपील (222), अन्य सपोर्ट (34), प्रोडक्ट सपोर्ट (42) और सेफ्टी (17) में 420 यूजर रिपोर्ट मिलीं। हालांकि, 421 रिपोर्टों में से, WhatsApp ने 41 अकाउंट के खिलाफ रेमेडियल कार्रवाई की। WhatsApp अपने मैसेजिंग एप्प के दुरूपयोग को रोकने के लिए टूल और रिसोर्सेज का इस्तेमाल करता है।