Get an extra 10% off or more on select hotels with Member Pricing Join now, it’s free!
logoin6

September 27, 2021

cheap & best laptop

दमदार परफॉर्मेंस वाले इस लैपटॉप पर 17 हजार की बम्पर छूट, जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

टेक न्यूज। पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम काम करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही किफायती कीमत में उपलब्ध हो तो, यह खबर आपके लिए ही है। इस लैपटॉप पर आपको 15 हजार तक की छूट (Cheap & best laptop) दी जा रही है, जो 25 सितम्बर से स्टॉक रहने तक वैध होगी। दरअसल टेक कंपनी Xiaomi ग्राहकों के लिए Sale लेकर आयी है, जिसमे Laptop पर बम्पर छूट दी जा रही है। Xiaomi की इस Sale में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

Xiaomi ने Mi Notebook Days के नाम से Sale शुरू किया है। जिसमे ग्राहकों को लैपटॉप खरीदने पर 15 हजार रूपये की छूट दी जा रही है।

Cheap & best laptop

Redmi Book 15 e-Learning Edission पर 15 हजार की छूट

Xiaomi के Redmi Book 15 e-Learning Edission पर कंपनी 14,500 रुपये की छूट दे रही है। यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इस लैपटॉप की कीमत 55,999 रुपये है, जो छूट मिलने के बाद 41,499 रुपए में मिलेगी। वहीँ अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने में UPI के जरिये पेमेंट करते हैं, तो 400 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जायेगी। इसका स्क्रीन 15.6 इंच की है, जिसका रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। वीडियो चैटिंग के लिए 720P वेब कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल कोर i3-1115G4 का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

RedmiBook 15 Pro

Xiaomi के RedmiBook 15 Pro लैपटॉप पर 15,500 रुपये की छूट दी जा रही है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है, जिसे छूट मिलने के बाद 44,499 रूपये में खरीद सकते हैं। वहीँ इसे खरीदते समय अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो 2000 रूपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। जिसके बाद इस लैपटॉप की कीमत 42,499 रह जायेगी। यह लैपटॉप 8GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें 11th Gen इंटेल कोर i5-11300H चिपसेट दिया गया है। स्क्रीन 15.6 इंच की है, जो ब्रश्ड मेटैलिक फिनिश और पतले बेजल्स के साथ आती है।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp पर HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आजमाएं ये ट्रिक, होगी डाटा की बचत

Mi Notebook Pro

Mi Notebook Pro लैपटॉप 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर में 11th Gen इंटेल कोर i5/i7 का ऑप्शन मिलता है। इस लैपटॉप में 12 इंच का QHD+ ‘TrueLife’ डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप पर 15 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसकी कीमत 52,499 रुपये से शुरू होती है।

Mi NoteBook Ultra

Mi NoteBook Ultra लैपटॉप पर कंपनी 13 हजार तक की छूट (Cheap & best laptop) दे रही है। छूट मिलने के बाद इस लैपटॉप की कीमत 55,499 रुपये हो गयी है। Mi NoteBook Ultra में 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्क्रीन की बात करें तो, 15.6 इंच का स्क्रीन दिया गया है, जो 3.2K रेजॉलूशन के साथ आता है। यह लैपटॉप 11th Gen Intel Core i5/i7 प्रोसेसरऑप्शन के साथ आता है।

how to send hd pic in whatsapp

WhatsApp पर HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए आजमाएं ये ट्रिक,

टेक न्यूजWhatsApp मैसेजिंग एप्प के रूप में इस्तेमाल करने के मामले में यूजर्स के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है। यह ऍप्लिकेशन सिर्फ मुफ्त में टेक्स्ट मैसेज भेजने की ही सुविधा नहीं देता है, बल्कि इसके जरिये HD Quality ऑडियो, वीडियो और पैसे भी भेज सकते हैं। यूजर्स को अपने साथ बनाये रखने के लिए यह मैसेजिंग एप्प नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हालांकि इस एप्प की कई सारी खूबियां हैं, इसके बावजूद इसमें कई कमियां भी हैं। जिसमे सबसे प्रमुख कमी है HD Quality में किसी को फोटो भेजना। दरअसल WhatsApp फाइलों को जल्दी भेजने के लिए उसे 70 प्रतिशत तक कम्प्रेस कर देता है। जिससे इमेज की क्वालिटी खराब हो जाती है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने से आप HD Quality की फोटो किसी को भी भेज (How to send hd pic in whatsApp) सकते हैं।

यह भी पढ़ें : – WhatsApp में सिर्फ एक Setting बदल दें, फोन स्टोरेज और मोबाइल डेटा की खपत हो जायेगी कम

How to send hd pic in whatsApp

WhatsApp के द्वारा HD Quality फोटो भेजने के लिए Document फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइये आपको बताते हैं स्टेप बाई स्टेप।

यह भी पढ़ें : – 30 हजार रुपये जीतने का मौका दे रहा है अमेजन, कुछ सवालों के जवाब दीजिये,जल्दी करें ऑफर सिमित समय तक

सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लिकेशन को ओपन कर लें।

जिसे HD Quality में फोटो भेजना है, उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर लें।

जिस कॉन्टैक्ट को भेजना है, उसका चैट ओपन कर लें। चैट स्क्रीन में आपको सबसे नीचे कैमरा आइकन के बगल में एक पेपर क्लिप जैसा आइकन दिखाई देगा।

How to send hd pic in whatsApp

पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें, आइकन की एक लिस्ट दिखाई देगी। वहां Documents ऑप्शन पर क्लिक करें।

Documents ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप भेजना चाहते हैं।

अगर आपको वह फोटो नज़र नहीं आ रही है, तो Other Documents पर क्लिक करें। वहाँ आपके सामने फ़ोन में सारी फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे।

जिस फोल्डर में आपने फोटो सेव किया है उसे ओपन करें और उस फोटो को सेलेक्ट कर सेंड बटन पर क्लिक कर दें।