Whatsapp के फेक चैट्स, ऐसे बनाए जाते हैं स्क्रीन शॉट्स.....

Infomania.in 8:49 AM Technology

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से मनचाहा फेक चैट बनाया जा सकता है। इन ऐप्स से कोई भी फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, गूगल सर्च के साथ अन्य फेक कनवर्सेशन बना सकता है। वॉट्सऐप पर फेक चैट बनाकर कैसे अपने दोस्तों के साथ मजाक किया जा सकता है ।

फेक चैट और कनवर्सेशन बनाने के ऐप्स :

Fake Chat Simulator

  • इस ऐप से फेक चैट बना सकते हैं। इसमें आप लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेट्स और मैसेज डिलिवरी जैसे फैक्टर्स चुन सकते हैं। इसमें फैक चैट बनाने के लिए ऐप को डाउनलोड कर आप जिस नाम से फेक चैट बनाना चाहते हैं उसका नाम एड करना होगा आप प्रोफाइल पिक्चर और स्टे्टस भी एड कर सकते हैं।

WhatsFake ..

  • इस ऐप से फेक WhatsApp चैट क्रिएट की जा सकती है। इससे बनाई गई फेक चैट एकदम रियल नजर आती है। यह WhatsApp चैट ऐप युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है।

Yazzy Simulator (Fake chat)

  • इस ऐप के साथ WhatsApp के साथ फेसबुक, ट्विटर का भी फेक चैट बना सकते हैं। यह एकदम रियल चैट की तरह ही दिखता है।

Prank- fake Conversations

  • इस ऐप से बहुत आसानी से फेक चैट बनाई जा सकती है। साथ ही चैट स्क्रीन पर आसानी से एडिटिंग भी की जा सकती है। एडिटिंग और चैटिंग के बाद आप स्क्रीन शॉट लेकर उसे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

WhatsFake Zap Zap

  • यह ऐप आईफोन यूजर्स के लिए itune पर उपलब्ध है। यह ऐप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। इससे फेक चैट बनाकर दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 7.0

New Release Phone